फोन की स्टोरेज कैसे खाली करें, बिना कुछ डिलीट करे। ये समस्या अक्सर काफी लोगो को होती है। क्योंकि बहुत सारे लोगो के फ़ोन में कम स्टोरेज होती है। और फिर जब कोई App या Vedio डाउनलोड करने की बात आती है।
तो कम स्टोरेज होने की वजह से हम कुछ भी डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। और अगर हम कुछ डाउनलोड करते भी हैं तो हमें पहले अपने फ़ोन में से कुछ डिलीट करना पड़ता है।
जिसमे हमारी कुछ जरूरी चीजे भी डिलीट हो जाती हैं। इसी सब को देख ,आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाया हूँ। जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से बिना कुछ भी डिलीट करे,
अपने फ़ोन की स्टोरेज को कुछ हद तक खाली कर सकते हैं। और अपनी पसंद से कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं। आगे की पोस्ट में मैं आपको तीन तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन की स्टोरेज खाली कर सकते हैं।
पहला तरीका-
अनुक्रम
फोन की स्टोरेज कैसे खाली करें ? File से
आप तो जानते ही हैं कि जब हमारे फ़ोन की मैमोरी भर जाती है तब हम फ़ोन में कुछ भी डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमें काफी परेशानी होती है। तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने फोन की स्टोरेज को File से खाली कर सकते हैं।
Step 1 :- फ़ोन की स्टोरेज खाली करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की Files को ओपन करें ।
Step 2 :- इसके बाद सबसे पहले आपको उन चीजों को डिलीट कर देना है जो आपके काम के नहीं हैं।
Step 3 :- अब आपको कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको हर एक ऑप्शन में चेक करके वायरस को डिलीट कर देना है।
Step 4 :- अगर आप वायरस के बारे में नहीं जानते, तो मैं आपको बता दूँ कि आप किसी भी फोल्डर पर क्लिक करोगे तो अगर उसमे वायरस होगा तो वो सफ़ेद कलर का होगा। और ना ही उसमे कोई फोटो होगा और ना ही कोई विडिओ होगा।
Step 5 :- आपको हर वायरस और बिना काम की चीज को डिलीट कर देना है क्योंकि वायरस हमारी फ़ोन की मेमोरी को भरते हैं।
दूसरा तरीका-
फोन की स्टोरेज कैसे खाली करें ? Setting से
अगर आपके फ़ोन की मेमोरी भर गयी है तो आप उसे अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर बिना कुछ डिलीट करे बिना खाली कर सकते हैं। फ़ोन की मेमोरी खाली करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 :- फ़ोन की मेमोरी खाली करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएं।
Step 2 :- इसके बाद आपको Storage के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही दो Storage दिखेंगी।
Step 3 :- जिसमे से आपको अपने मोबाइल की Internal Storage पर क्लिक करना है।
Step 4 :- अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिनमे से आपको Other Apps पर क्लिक करना है।
Step 5 :- Other Apps पर क्लिक करते ही आपको कई सारे Apps दिखने लगेंगे। आपको उन पर एक-एक करके क्लिक करना है।
Step 6 :- और फिर सभी की स्टोरेज Clear Storage पर क्लिक करके Clear कर देना है।
Step 7 :- ऐसा करने से आपके फ़ोन में कुछ डिलीट भी नहीं होगा और आपके फ़ोन की स्टोरेज भी खाली हो जाएगी।
Step 8 :- आपको इसी तरह से सभी App की Storage Clear करके फ़ोन की मेमोरी को खाली कर लेना है।
तीसरा तरीका-
फोन की स्टोरेज कैसे खाली करें ? Application से
यह तरीका फ़ोन की मेमोरी को खाली करने के लिए काफी अच्छा है। इसमें मैं आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप काफी हद तक अपने फ़ोन की मेमोरी को खाली कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि कैसे आप इस तरीके से अपने फ़ोन की मेमोरी को खाली कर सकते हैं।
Step 1 :- फ़ोन की मेमोरी खाली करने के लिए सबसे पहले आपको एक Application को डाउनलोड करना होगा।
Step 2 :- जिसके लिए आपको playstore App में जाकर सर्च करना है CCleaner App. और फिर इस App को डाउनलोड कर लेना है।
Step 3 :- यह App काफी कम MB का होता है जिससे ये जल्दी डाउनलोड भी हो जाता है और फ़ोन की स्टोरेज भी कम भरता है।
Step 4 :- डाउनलोड करने के बाद आपको इस App को ओपन कर लेना है।
Step 5 :- अब आपको Quick Clean के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6 :- और फिर आपको Finish Cleaning के ऑप्शन पर क्लिक कर देंना है।
Step 7 :- इसी तरह से आपको रोज़ अपने फ़ोन की junk को clear करते रहना है जिससे आपकी मेमोरी junk की वजह से ना भरे।
यह भी पढ़े :-
Bollywood movies कैसे डाउनलोड करें ? सिर्फ 5 मिनट में
Instagram Reels कैसे Download करते हैं ?
whatsapp chat History transfer कैसे करे ?
Android Mobile की screen record कैसे करें ?
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि फोन की स्टोरेज कैसे खाली करें, बिना कुछ डिलीट करे, इसकी पूरी जानकरी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को फ़ोन की मेमोरी को लेकर कोई परेशानी ना हो और इस ट्रिक से वो भी अपने फ़ोन की मेमोरी खाली कर सके।
और हाँ अगर आपको ऐसे और भी किसी चीज की ट्रिक चाहिए हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके लिए जल्द से जल्द वह ट्रिक के बारे में बताएंगे।