बैंक मित्र कैसे बनें – योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिलने वाली है। आपको बता दें आज की यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत काम की होने वाली हैं। जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, जैसा कि आप जानते होंगे 2021 में Covid-19 के दौरान बहुत सारे लोग को अपने काम या रोजगार को लेकर काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
ऐसी स्थिति में बहुत सारे लोग को अच्छी नौकरी या तलाश है। अगर आप भी इन्ही लोग में से है और आपको पास कोई रोजगार नहीं है। तो आज आपको बैंक से सम्बंधित नौकरी के बारे में बताने वाला हूँ, जिसका नाम है बैंक मित्र, इसमें संस्था में आप अपने क्षेत्र के निकट किसी बैंक में बैंक मित्र बनकर कई सारे लाभ पा सकते हैं।
किसी बैंक में बैंक मित्र बनने के बाद आप लगभग 1.25 लाख रुपये तक का लाभ पा सकते हैं ,इसके अलावा आपको महीने की सैलरी, साथ ही साथ बैंक के द्वारा ट्रांसक्शन करने पर आपको कुछ कमीशन भी मिल जाता है। इसके अलावा बैंक मित्र बनने के और भी कई लाभ हैं, जिनके बारे आपको आगे बताया जायगा लेकिन उससे पहले बैंक मित्र कैसे बनें, योग्यता, रजिस्ट्रेशन, जरूरी दस्तावेज कौन से होंगे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
अनुक्रम
बैंक मित्र क्या है ? ( What is Bank Mitra in Hindi )
बैंक मित्र सरकार द्वारा जारी की गयी बैंक से सम्बंधित एक योजना है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि Bank Mitra किसी बैंक से जुड़ा एक सदस्य होता है, जिसे बैंक की कुछ जिम्मेदारियाँ सौंपी जाती है।
मुख्यता बैंक मित्र की जरूरत अकसर उस क्षेत्र में होती है जहाँ मौजूद उस बैंक की कोई शाखा या एटीएम की सुविधा उस बैंक के निकट नहीं होती है। अगर कोई व्यक्ति ऐसी बैंक में अपना नया खाता, पैसे की लेनदेन या बैंक से सम्बंधित किसी और काम के लिए आता है तो ऐसे में उस व्यक्ति की हर प्रकार की मदद के लिए बैंक द्वारा एक बैंक मित्र रखा जाता है।
बैंक मित्र का काम बैंक के खाताधारक के कामो का आसान या उसे हल करना होता है। इसके अलावा बैंक मित्र को और भी कुछ कामों को सौंपा जाता है, जिसके बारे में आपको जोइनिंग होने के बाद पता चल जायेगा।
अगर आप मित्र की जगह पाने के लिए उत्सक हैं तो आईये आपको बैंक मित्र कैसे बनें अथवा बैंक मित्र के बारे और भी कई जानकारी जैसे वेतन, जरूरी दस्तावेज, रेजिट्रेशन, आवेदन आदि स्पष्ट रूप से प्रदान करा देते हैं।
बैंक मित्र कैसे बनें ?
बैंक मित्र बनने के लिए सबसे पहले आपको जैसे और भी व्यवसाय में ज्वाइन होने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना होता है ठीक वैसे ही इस व्यवसाय में आपको सबसे पहले रखी गयी कुछ शर्तो का पालन करना होगा।
बैंक मित्र बानने के लिए आपको बैंक से सम्बंधित थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए और सबसे जरूरी आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इसमें बहुत से काम को सम्पूर्ण करने के लिए आपको कंप्यूटर का थोड़ा बहुत ठीक से उपयोग आना चाहिए।
कहना का तात्पर्य कुछ ऐसा है कि जरूरी नहीं आपको कंप्यूटर के बारे में अत्यधिक जानकारी हो, क्योंकि हर नौकरी में आपको काम देने से पहले कुछ दिन या महीनो को ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें भी आपको कुछ समय की ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद ही कुछ काम दिया जायेगा।
अगर आप बैंक मित्र बनने के बारे में सोच चुके हैं तो आपको बता दें इस संस्था में जुड़ने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दो तरीके मौजूद हैं आप अपने हिसाब से किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बैंक मित्र कैसे बनें ये तो हम जान चुके हैं आइये अब और भी जानकारी प्राप्त करते हैं।
> क्या मेटावर्स टेक्नोलॉजी बदल देगी रियल दुनिया को – जानिए Metaverse टेक्नोलॉजी क्या है ?
बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी दस्तावेज
बैंक मित्र बनने के जरूरी दस्तावेज के बारे आपको नीचे बताया गया है, आप नीचे पढ़कर उनके बारे में जान सकते हैं। > व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
> व्यक्ति के पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।
> अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
> किसी एक बैंक में खुद का खाता होना चाहिए।
> इसके साथ-साथ कैंसिल चैक बुक और बैंक खाते की पासबुक होनी चाहिए।
> व्यक्ति के पास कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट होनी चाहिए।
> व्यक्ति के पास IILB Certificate होना चाहिए।
नोट :- ऊपर दिए गए किसी भी दस्तावेज की अनुपस्तिथि में आपके आवेदन को नकारा जायेगा।
बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता
बैंक मित्र के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में आपको नीचे विस्तार रूप से बताया गया है।
> सबसे जरूरी व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
> इसके अलावा वो व्यक्ति कक्षा 10 और 12 में उच्च अंको से पास हुआ हो।
> कंप्यूटर व बैंक से सम्बंधित थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
> आवेदन के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
> आपके ऊपर किसी प्रकार कोई कानूनी करवाई नहीं होनी चाहिए।
> इसके अलावा व्यक्ति को काम के प्रति लगन होनी चाहिए।
बैंक मित्र के कार्य
बैंक मित्र में आपको कई कामो को सौंपा जा सकता है, लेकिन सबसे जरूरी अगर उस बैंक की शाखा या एटीएम उस क्षेत्र के निकट नहीं है तो आपको खाताधारक के पैसे लेन-देन, बिल जमा, या ग्राहक सेवा केंद्र जाकर कुछ काम को संभालना पड़ा करेगा। इसके अलावा और भी कई कामों में से कोई काम को सौंपा जा सकता है।
> बैंक मित्र को खाताधारक के पैसे लेनदेन में मदद करना होगा।
> बिजली या पानी का बिल जमा करना हुआ करेगा।
> खाताधारक का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैनकार्ड लिंक करना हुआ करेगा।
> खाताधारक के ATM को अपडेट या किसी सम्बंधित समस्या को हल करना पड़ेगा।
> बैंक मित्र को व्यक्ति के LIC या किसी बीमा का क़िस्त जमा करना पड़ा करेगा।
बैंक मित्र को मिल सकता है इस बैंको में काम
जैसा की हमारे यहाँ पर कई निम्नलिखित बैंक मौजूद हैं, जो लगभग हर प्रकार के पैसे लेनदेन, बिल जमा, लोन आदि की सुविधा प्रदान करती हैं। इसलिए बैंक मित्र को नीचे दी गयी किन्ही बैंक में जगह मिल सकती है।
- KERALA GRAMIN BANK
- JHARKHAND GRAMIN BANK
- UP Gramin Bank
- Public sector bank
- State Bank of India
- BANK OF INDIA
- ORIGINAL BANK OF COMMERCE
- ALLAHABAD BANK OFF INDIA
- UCO BANK
- CENTRAL BANK OF INDIA
- HDFC Bank of India
- Axis Bank of India
- ICICI Bank of India
- Union Bank of India
- PRODUCT BANK OFF INDIA
- BARODA GUJARAT GRAMIN BANK
- BROTHER RAJASTHAN KSHATRIYA GRAMIN
- KASHI GOMTI SAMYUT GRAMIN BANK
यह भी पढ़ें :-
> E-SHRAM कार्ड क्या है? जाने ई-श्रम कार्ड के फायदे
> जानें कल और आज का मौसम कैसा रहेगा ?
> Goldfish ka Scientific Name Kya Hai
> Big Basket App क्या है Big Basket App का इस्तेमाल कैसे करें ?
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि बैंक मित्र कैसे बनें | योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 की पूरी जानकारी हिंदी में इस पोस्ट के माध्यम से आपको विस्तार रूप से मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी बैंक मित्र के बारे में जान सके अथवा बैंक मित्र में ज्वाइन हो सके।
और हाँ अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके पूछे गए प्रश्न या टिप्पड़ी का उत्तर जल्द से जल्द देंगे अथवा हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।