archive क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें ? आज के इस पोस्ट में हम archive के बारे में जानने वाले है और इसे हिंदी में क्या कहते है। archive meaning in hindi मतलब कि आर्काइव का हिंदी में क्या मतलब है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है।
दोस्तों आपने archive के बारे में जरुर सुना होगा, या आपने इसे अपने फ़ोन के whatsapp, istagram या Email में जरूर देखा होगा। लेकिन इसका क्या इस्तेमाल होता है यह हमे नहीं पता होता है।
archive के लिए इंटरनेट आर्काइव सबसे अच्छा उदहारण है और archive org को Wayback Machine के नाम से भी जानते है साथ ही archive को पुरालेख भी कहते है। पूरालेख का मतलब होता है प्राचीनतम समय में लिखे गए लेख और उनके संग्रहालय को पुरालेख कहते है।

अनुक्रम
- 1 archive meaning in hindi – आर्काइव चैट मीनिंग इन हिंदी
- 2 WhatsApp archive क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?
- 3 whatsapp archive chat कैसे देखें?
- 4 Instagram archive क्या है?
- 5 Instagram archive इस्तेमाल कैसे करें?
- 6 Instagram archive post कैसे देखें?
- 7 Gmail archive क्या है?
- 8 Gmail archive का इस्तेमाल कैसे करें?
- 9 Gamil archive मेल कैसे देखें?
- 10 Share this:
- 11 Related
archive meaning in hindi – आर्काइव चैट मीनिंग इन हिंदी
archive को हिंदी में पुरालेख कहते है इसका मतलब होता की ऐसे स्थान जहाँ पर पुराने लेख और उनसे जुड़े दस्तावेज रखे जाते है उन्हें archive कहा जाता है इसके आलावा पुरालेखागार को भी archive कहा जाता है क्यूंकि इसमें प्राचीन पुस्तकों को सुरक्षित रखा जाता है।
जैसे प्राचीन मशहूर लेखकों के द्वारा लिखी गई पुस्तकें आदि के कुछ कागज पुस्तकालय एवं संग्रहालय में संरक्षित रखे जाते है, ठीक वैसे ही इंटरनेट पर मौजूद हर वेबसाइट पर कुछ ना कुछ डेटा अपडेट होते रहते हैं, फिर चाहे यह डेटा टेक्स्ट में हो या किसी मीडिया फाइल का हो, इन्हीं सभी डेटा का जहां रिकॉर्ड रखा जाता है, उसे आर्काइव कहा जाता है।
आज के समय में मौजूद कई सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी archive का इस्तेमाल करती हैं, जिनमे से फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और जीमेल आदि सामिल है। बल्कि हम जानते है की वर्तमान में यह सोशल मीडिया एप्लीकेशन कितनी लोकप्रीय और पॉपुलर है और इनपे काफी ज्यादा तादात में कंटेंट को डाला और भेजा जाता है।
और इसी के तहत यह सोशल मीडिया एप्लीकेशन archive के ऑप्शन को प्राप्त करवाती है, चलिए जानते हैं इन सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन आदि में आर्काइव क्यों और कैसे यूज़ किया जाता है।
WhatsApp archive क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?
व्हाट्सप्प आज के समय में काफी लोकप्रिय और पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता हैं। और इस एप्लीकेशन के माध्यम से हम किसी को अपने वीडियो, फोटो और दस्तावेज को भेज सकते है।
व्हाट्सप्प एक सेन्डर एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से किसी भी वीडियो, फोटो और दस्तावेज को भेजा या लिया जाता है और इस प्रिक्रिया को कई हजार लोग एक ही समय पर करते है। व्हाट्सप्प अपने लेन-देन होने वाली प्रिक्रिया के डाटा को अपने सर्वर में सेव करके रखता है।
जिससे व्हाट्सप्प archive के ऑप्शन को प्राप्त करबाता है इसमें archive का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी व्यक्ति की चैट पर दबाएं। इसके बाद आप पाएंगे कि आपको स्क्रीन के ऊपर चार ऑप्शन दिखाई देंगे।

>इनमे से सबसे पहला ऑप्शन पिन का होता है। जिससे आप किसी को पिन कर सकते है।
> दूसरा डिलीट करने का ऑप्शन होता है इससे आप किसी की chat को delete कर सकते है।
> इसके बाद तीसरे नंबर का ऑप्शन किसी को mute करने के लिए होता है इससे आप किसी को भी साइलेंट कर सकते है।
> अब बात करते हैं सबसे आखरी यू कहे चौथे नंबर का ऑप्शन आर्काइव के लिए दिया जाता है जैसे ही आप आर्काइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उस व्यक्ति की चैट आपके सामने से हट जाएगी।
जब कभी वह व्यक्ति आपको कोई मैसेज करेगा तो उसका मैसेज आपको चैट में नहीं दिखा कर, archive वाली चैट में दिखाई जाएगी।
whatsapp archive chat कैसे देखें?
whatsapp में archive chat को देखने के लिए निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें :-
> archive chat को व्हाट्सप्प में देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प को ओपन करना है।
> अब आपको व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर चैट वाले सेक्शन में सबसे ऊपर archived का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
> क्लिक करते ही आप archive chat के सेक्शन में पहुंच जायेंगे। यहाँ आपको वे सभी chat देखेंगी जिसे आपने archive किया होगा।
इस तरह से आप व्हाट्सप्प में archive chat को देख सकते है।
Instagram archive क्या है?
इंस्टग्राम वर्तमान में काफी लोकप्रिय और पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति से बिना उसका फ़ोन नंबर लिए उससे बात कर सकते है। इसके आलावा अप्प उसे फोटो, वीडियो भी भेज सकते है।
इंस्टग्राम को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर को उसमे एक account create करना होता है और फिर आप अपने photos को पब्लिक कर सकते है।
इंस्टाग्राम में जब भी आप पोस्ट करते हैं तो वह पोस्ट आपकी प्रोफाइल में सेव हो जाती है यदि आपको अपनी पोस्ट में कोई पोस्ट पसंद नहीं आती तो आपसे archive कर सकते हैं जिससे होगा यह की आप ही उस पोस्ट को देख पाएंगे और कोई नहीं देख पायेगा।
आर्काइव का इस्तेमाल उन चीजों के लिए किया जाता है जिन्हें हम डिलीट नहीं करना चाहते पर हम उन्हें पब्लिक भी नहीं रखना चाहते। ऐसा करने के लिए आपको अलग से स्पेस दिया जाता है जिसे archive के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
> google aaj ka taapman kaisa hai
Instagram archive इस्तेमाल कैसे करें?
Instagram में archive को इस्तेमाल करने के लिए निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें :-
> इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को archive में डालने के लिए आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
> उसके बाद आपको वहां पर अपनी सारी पोस्ट दिखाई देगी जिस भी पोस्ट को आप archive में डालना चाहते हैं, उस पोस्ट के ऊपर आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे, आपको उन पर क्लिक करना है।
> जैसे ही आप उन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सरे ऑप्शन आ जायेंगे, जिनमे से आपको चौथे बाले Archive के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

> जैसे ही आप अपनी पोस्ट को archive करेंगे, तब वह बिना डिलीट हुए आपके प्रोफाइल सेक्शन से हटा दी जाएगी।
Instagram archive post कैसे देखें?
इंस्टग्राम में पोस्ट को देखना बहुत ही आसान है आपके द्वारा जो भी पोस्ट आपने अपने इंस्टाग्राम में archive की है उसे देखने के लिए मेरे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करे। इसे करना बहुत ही आसान है और आप आसानी से अपनी archive पोस्ट को देख सकते है।
चलिए जानते है की कैसे आप Instagram में archive पोस्ट को देख सकते है। archive post को देखने के लिए निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें :-
> सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टग्राम ओपन करना है।
>अब आपको अपने फ़ोन में राइट हैंड साइड पर आपकी प्रोफाइल आइकॉन दिख रहा होगा।आपको उस प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।
> जैसे ही profile icon पर क्लिक करेंगे आप अपनी profile में पहुँच जायेंगे, इसमें आपको ऊपर राइट हैंड साइड पर थ्री लाइन दिख रही होंगी आपको उन पर क्लिक करना है।
> अब आपके सामने कई सरे ऑप्शन आ जायेंगे इनमे से आपको दूसरे वाले Archive के ऑप्शन पर क्लिक करने है।
> जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको archive post दिखने लगेंगी। यहाँ पर सबसे ऊपर custom archive भी कर सकते है आप अपने archive की category को बदल सकते है।
> archive में तीन प्रीकार की category होती है पहली stories archive, दूसरी posts archive, तीसरी Live archive – इनमे से आप किसी एक को सेलेक्ट करके अपने archive को देख सकते है।
Gmail archive क्या है?
आज के समय में Gmail का इस्तेमाल ज्यादतर बड़ी बड़ी कपोनी या सेक्टर्स में मेल को भेजने के लिए किया जाता है, इसके आलावा इसका इस्तमाल Email मार्केटिंग के लिए किया जाता है।
Email मार्केटिंग से तातपर्य है की आपने देखा होगा की आपके फ़ोन में अलग अलग प्रीकार के मेल आते रहते है, उनमें से बहुत कम संख्या के ईमेल हमारे काम के होते हैं बाकी ईमेल आप में से बहुत लोग बिना खोले ही डिलीट कर देते हैं।
जीमेल के अंदर भी archive का ऑप्शन दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप ऐसे ईमेल को संरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं जिसे आप अपने इनबॉक्स में नहीं देखना चाहते पर उसे डिलीट भी नहीं करना चाहते।
Gmail archive का इस्तेमाल कैसे करें?
जीमेल में archive का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसानी से किसी भी मेल को archive कर सकते है। मेल को archive करने के लिए आपको मेरे बताये गए तरीके को ध्यान से पड़ना है।
Gmail में मेल को archive करने के लिए निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें :-
> सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Gmail ओपन करना है।
> अब आपको Gmail के इनबॉक्स में कई सारे मेल दिख रहे होंगे। इनमे से आपको कई सरे ऐसे मेल ऐसे होंगे जो आपके काम के नहीं होंगे। या आप उन्हें जिस भी मेल को archive करना चाहते है
> अब आप उनमे से जिस भी मेल को archive करना चाहते है उस मेल को दवाएं रखें।
> अब आपके ऊपर कई सरे ऑप्शन दिखेंगे, उनमे से सबसे पहले Archive के option पर क्लिक करना है।

> जैसे ही आप archive के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका मेल archive में पहुँच जायेगा।
Gamil archive मेल कैसे देखें?
जीमेल में आर्काइव मेल देखने के लिए निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें :-
> archive मेल को वापस इनबॉक्स में लाने के लिये अपने फ़ोन में Gmail को ओपन करें।
> अब आपको लेफ्ट हैंड साइड में ऊपर तीन लाइन्स पर क्लिक करना है।
> जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने कई ऑप्शन्स आ जायेगें जिनमे से आपको Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
> अब आपकने जिस ईमेल को आपने Archive में डाला था वो आपको Archive वाले सेक्शन में दिख जाएगा उसे फिर से इनबॉक्स में भेजने के लिये आपको उस मेल पर लॉंगप्रेस करके जो ऊपर सबसे पहला ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करना है।
> जैसे ही आप उसपर क्लिक कर देंगे आपका मेल वापस इनबॉक्स में आ जायेगा।
यह भी पड़ें :-
> SMPS क्या है और इसके क्या उपयोग हैं ?
> Cyber Security क्या है ? अथवा क्या हैं इसके फायदे
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Anycast क्या है और कैसे काम करता है ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों भी Anycast क्या है ? इसके बारे में पता चल पाए। और वे भी इस डिवाइस की मदद से अपनी फ़ोन की स्क्रीन टीवी से कनेक्ट कर पाएं।
और हाँ अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
helpful information . Thank you so much 😎
Thanks bro. love you 😍
Thanks.😊
thanks for comment