Digital Marketing क्या है? | What is Digital Marketing in Hindi

आज के समय में चीजों में बहुत बदलाव हो रहे हैं और सबसे ज्यादा GROW होने वाली टेक्नोलॉजी है, वो है Internet Marketing या Digital Marketing. लेकिन आज भी बहुत से लोग हैं जिन्हें Digital Marketing के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेगें कि Digital Marketing क्या है? Digital Marketing या Online और Digital Marketing के क्या फायदे हैं?

पुराने समय में जब भी कोई नई कंपनी खुलती थी, तो उस कंपनी के कारोबार को बढ़ाने के लिए या उस कंपनी की पहचान बढ़ाने के लिए कंपनी वाले अपनी कम्पनी के पोस्टर छपवाते थे। और लोगों से अपनी कंपनी के पोस्टर बाजारों में जगह – जगह पर लगवाते थे। कुछ लोग तो अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगों के घरों में बेचने या दिखाने जाते थे, या फिर जगह – जगह पर कैंप लगाकर प्रचार करते थे।

और जब से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग का स्कोप बढ़ा है, तब से सब कुछ change हो गया है। अब तो सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को Digital Marketing के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग कराती हैं। क्योंकि इसमें बहुत ही कम लागत लगती है, और समय की भी बहुत बचत होती है कह सकते हैं कि कम समय में कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा होता है। कुछ समय पहले तो सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को टीवी पर दिखाती थी, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोडक्ट के बारे में जान सकें।

आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस या कंपनी को बढ़ाना चाहता है। अगर आप भी अपनी कम्पनी को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका Digital Marketing है इसमें सबसे अच्छा यह है कि आप चाहें बच्चों के प्रोडक्ट, महिलाओं के प्रोडक्ट या अन्य किसी भी प्रोडक्ट को Online Marketing के Through सभी को दिखा सकते हैं क्योंकि किसी भी कम्पनी या बिजनेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Digital Marketing हो जाती है।।

अब हम आपको इस लेख में Digital Marketing की फुल इनफार्मेशन शुरू से शेयर करने जा रहे हैं इसमें आप जानेगें कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है? इसके फायदे क्या होते हैं, इसके प्रकार तथा लाभ एवं डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स क्या है? और भी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक जानने वाले हैं और मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको किसी और लेख में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो शुरू करते है अब बिना देरी के –

गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

Digital Marketing क्या है – What is Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing क्या है

आप अपने प्रोडक्ट को डिजिटल माध्यम (ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम) से ग्राहकों तक पहुँचाने की क्रिया Digital Marketing या ऑनलाइन मार्केटिंग कहलाती है। इसे इंटरनेट मार्केटिंग भी कहते हैं क्योंकि यह एक प्रकार की डिजिटल strategy है जो इंटरनेट द्धारा की जाती है डिजिटल मार्केटिंग के द्धारा ही ऐसे सभी ग्राहकों को प्रोडक्ट दिखाए जा सकते हैं जिनके पास मोबाइल, लैपटॉप तथा कंप्यूटर में इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। साथ ही मोबाइल, लैपटॉप कंप्यूटर तथा Website Advertisements या किसी और Applications द्धारा इससे हम जुड़ सकते हैं।

Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है Digital और Marketing. इसमें Digital शब्द का तात्पर्य है Internet और Marketing शब्द से तात्पर्य है Advertising (विज्ञापन) या हम कह सकते हैं, Marketing मतलब Internet का बाजार, अर्थात वह सर्विस या प्रोडक्ट जिसे बेचने के लिए हमे डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे इंटरनेट और अन्य साधनों का इस्तेमाल करना ही Digital Marketing या Online Marketing कहते हैं।

आज के समय में Online Marketing करने के हजारों तरीके हैं और समय के साथ तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं वैसे देखा जाए तो Offline Marketing की तुलना में Online Marketing में बहुत तेजी से विकास हो रहा है Online Marketing और Offline Marketing में बहुत अंतर् है क्योंकि आप Online Marketing का इस्तेमाल करके Target को ग्राहकों तक product दिखा सकते हैं और घरों तक पहुंचा भी सकते हैं इसलिए Digital Marketing Best तरीका और Fast तरीका है।

क्या आप जानते हैं कि बड़ी – बड़ी कंपनियां अपने Product को Online प्रचार करने के लिए लाखों रूपए भी खर्च करती हैं और उन्हें इसका Result भी बहुत जल्दी और बहुत अच्छा मिलता है क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है Internet को बहुत अधिक मात्रा में लोगों द्धारा प्रयोग किया जाना, दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि Internet पर लोगों द्धारा बहुत अधिक समय व्यतीत करना क्योंकि Internet चलाने वाला प्रत्येक व्यक्ति हर दिन 2 से 4 घंटे Internet पर बिता देता है इसलिए दुनिया में Internet सबसे बड़ा Digital Marketing का जरिया बन गया है।

Wireless Charging क्या है? | Wireless Charging टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है?

Digital Marketing इतना जरूरी क्यों है?

अभी-अभी आपने जाना कि Digital Marketing क्या है,और अब हम बात करने वाले हैं कि आखिर ये Digital Marketing इतना जरूरी क्यों है. क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग जो है वह ऑफलाइन मार्केटिंग से ज्यादा Successful होती है क्योंकि जितनी भी बड़ी कंपनियां या बड़े बिजनेस होते हैं, उन्हें ज्यादा मार्केटिंग करने के लिए कोई खास Strategy इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है, जिससे उनकी कंपनी का प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा Sell हो सके,तो उसके लिए सबसे अच्छी Strategy Online Marketing या Digital Marketing है.

क्योंकि ऑनलाइन मार्केटिंग में समय भी कम और लागत भी कम के साथ अच्छा मुनाफा हो जाता है. अगर हम Offline Marketing की बात करें तो तो इसमें लागत भी ज्यादा लगने के साथ समय भी ज्यादा लगता है और इतनी ज्यादा सफलता भी नहीं मिलती है तो आईये अब विस्तार से और जान लेते हैं कि Digital Marketing इतना जरूरी क्यों है।

> Digital Marketing के माध्यम से आज हम अपने किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी को बहुत ही आसानी से तथा कम समय में ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

> यह ऑफलाइन मार्केटिंग की अपेक्षा कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है।

> Digital Marketing के माध्यम से अपनी Target Audience को प्रोडक्ट दिखाकर बेचा जा सकता है।

> Digital Marketing के द्धारा कम समय में एक ही प्रकार के अनेकों प्रोडक्ट आसानी से दिखा सकते हैं।

> डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा व्यापारी को व्यापर में मदद मिल रही है वह कम समय में ज्यादा लोगों से जुड़ सकता है और अपने प्रोडक्ट की खूबियां भी बता सकते हैं।

> Digital Marketing के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को वीडियो प्रमोशन, सर्च इंजन तथा अन्य तरीकों से बेच सकते हैं।

> Digital Marketing से कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है और कपंनी के नाम को ज्यादा से ज्यादा लोग याद रखते हैं।

> Digital Marketing के माध्यम से अपनी सभी सर्विसेज को Direct ग्राहक को पहुंचा सकते हैं जिसमें Online Classes और Software द्धारा आदि.

> Digital Marketing या Online Marketing के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को किसी भी देश में प्रमोट कर सकते हैं।

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च करके अनेकों वेबसाइट की कम्पनयों से सम्पर्क कर सकते हैं।

Output Device क्या है? | Output Device की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण

Digital Marketing के फायदे (Benefits of Digital Marketing in Hindi)

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आ रहा हो, और अब आप Digital Marketing की बेसिक जानकारी जान गए हैं तो अब हम डिजिटल मार्केटिंग के क्या – क्या फायदे हैं आपके बिजनेस के लिए, ये भी जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ते रहें।

Digital Marketing महंगी नहीं है

दोस्तों अगर हम बात करें कि ऑफलाइन मार्केटिंग की तो इसमें आपको अपने प्रोडक्ट का या कम्पनी का Advertisement कराने के लिए सबसे पहले तो बैनर छपवाने पड़ेंगे उसके बाद किसी भीड़ वाले इलाके में बैनर लगाने पड़ेंगे और जब आपको भीड़ वाले इलाके में बैनर लगाते हैं, तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी देने पड़ेंगे और अगर आप न्यूज़ पेपर में अपना छोटा सा ऐड भी लगवाते हैं तो उसके लिए भी बहुत पैसे देने पड़ते हैं और इसकी कोई गारंटी भी नहीं है कि कियने लोगों ने इसे देख लिया।

लेकिन अब हम बात करते हैं Digital Marketing की तो इसमें क्या है कि जैसा आपके पास बजट है उसी बजट के हिसाब से आप अपनी Advertisement कर सकते हैं मान लो आपके पास 1000 रूपए हैं तो आप 1000 रूपए से भी Advertisement कर सकते हैं और इसमें आपको ये भी पता चल जाएगा कि कितने लोगों से देख लिया है और अच्छा response मिल रहा है तो अपना बजट बढ़ाकर ज्यादा लोगों तक ऐड पहुंचा सकते हैं।

टारगेट ऑडियंस तक जानकारी पहुंचना

अब बात करते हैं Digital Marketing के दूसरे फायदे के बारे में – डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं मान लीजिये आपके पास कोई प्रोडक्ट है और वह सिर्फ फीमेल के लिए बनाया गया है और आप चाहते हैं उस प्रोडक्ट को केवल फीमेल ही देख सकें तो ऐसा भी आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से कर सकते हैं और साथ ही आप इसमें उम्र भी फिक्स कर सकते हैं यदि आपका प्रोडक्ट 20 साल से ज्यादा उम्र की फीमेल के लिए है तो आप अपने प्रोडक्ट को सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखा सकते हैं जिनकी उम्र 20 साल से अधिक है इससे आपके विज्ञापन के पैसे भी बचते है।

DNS क्या है ? | DNS का इतिहास | DNS कैसे काम करता है ?

Track Performance

Digital Marketing के माध्यम से आप अपने Progress को Track भी कर सकते हैं ऐसे अनेकों एडवांस टूल मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोग्रेस को ट्रैक भी कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के द्धारा अगर आपने 20 ऐड रन किये हैं तो आप उन टूल की मदद से चैक कर सकते हैं कि उन 20 ऐड में सबसे ज्यादा कस्टमर किस ऐड पर क्लिक कर रहें हैं तो आप उस चीज पर एनालाइस करके ज्यादा काम कर सकते हैं और उसी से रिलेटेड अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर और भी ऐड चला सकते हैं।

जिस ऐड पर लोग ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं आप उन्हें बंद करके उसका बजट दूसरे चलने वाले एड्स में कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग की यह बहुत ही शानदार सुविधा है। यदि हम ऑफलाइन मार्केटिंग की बात करें तो उसमें आपके पास ऐसा कोई भी टूल नहीं होता, न ही आपके पास कोई गारंटी होती है और न ही आपको कोई डैशबोर्ड मिलता है जिससे पता चल सके कौन सा ऐड कितने लोगों द्धारा देखा गया, कितने लोगों को पसंद आ रहा है, कितने उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है यह सब आपको Digital Marketing में देखने को मिलता है।

व्यापार में वृद्धि

यदि आपके पास कोई ऑनलाइन व्यवसाय है और आप अपने प्रोडक्ट और सेवाओं का विज्ञापन कर रहे हैं तो यकीं मानिये कि आने वाले समय में आपके पास बहुत अच्छा ट्रैफिक होगा आप उस ट्रैफिक को माप भी सकते हैं जो ग्राहकों या बिक्री में Changes हो जाते हैं आप अपने मूल्य दर में सुधार भी कर सकते हैं। क्योंकि वस्तुओं के मूल्य घटते बढ़ते रहते हैं इसका पता भी आपको Digital Marketing के Through पता चल जायेगा।

दुनिया में कहीं भी अपने प्रोडक्ट को दिखाना

Digital Marketing के माध्यम से दुनिया के किसी भी हिस्से में आप अपने प्रोडक्ट को दिखा सकते है यदि आपका बिजनेस लोकल एरिया में है तो आप अपने बिजनेस के विज्ञापन को सिर्फ लोकल एरिया में दिखा सकते हैं इसके साथ डिजिटल मार्केटिंग के बहुत से लाभ हैं जिनकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करके बेच भी सकते हैं।

Digital Marketing के प्रकार [Types of Digital Marketing]

Digital Marketing करने का एक मात्र साधन इंटरनेट है, इंटरनेट पर ही हम अलग-अलग वेबसाइट के द्धारा डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं जिनमें कुछ प्रकार – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मार्केटिंग, पे पर क्लिक (PPC), मोबाइल मार्केटिंग, मार्केटिंग एनालिटिक्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग आदि शामिल हैं अब हम इन डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानने वाले हैं तो चलिए शुरु करते हैं बिना देरी के –

Search Engine Optimization (SEO)

SEO या Search Engine Optimization एक ऐसा तकनीक है, जिसकी मदद से हम अपने आर्टिकल को किसी भी सर्च इंजन पर 1st पेज में Rank कराते हैं या फिर टॉप पर भी ला सकते हैं, आपको मैं बता दूँ कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला इंजन Google है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Popular Search Engine भी Google ही है। अगर आपकी वेबसाइट का SEO परफेक्ट है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और बिजनेस में बढ़ोत्तरी भी होगी एक अच्छा SEO करने के लिए हमें किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सबनेटिंग क्या है? | what is subnetting in hindi

Keyword Targeting

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट से संबंधित कीवर्ड को खोजना पड़ता है और इन सभी कीवर्ड को कंटेंट में ऐसे डालना होता है की उसमें ज्यादा Stuffing न हो एक अच्छी क्वालिटी का कंटेंट वही होता है जिसमें पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ किया हो और गूगल के सर्च इंजन में वेब पेज को रैंक कराने के लिए कीवर्ड को हैडर के पहले पैराग्राफ में डालना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके पेज को रैंकिंग में अच्छी पोजीशन कराता है।

Link Structure

Link Structure का अर्थ है आप अपनी वेबसाइट के लिंक या यूआरएल को इस तरह बनाना चाहिए जिससे कि गूगल के सर्च इंजन को “क्रॉल” करने में आसानी हो और यूआरएल के अंदर स्पेशल character नहीं डालने चाहिए। यूआरएल को क्रॉल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर Sitemap का उपयोग करें और अपने वेब पेज में इंटरनल लिंकिंक लगाना न भूले।

YouTube Channel Marketing

यूट्यूब चैनल के माद्यम से आप बहुत अच्छे से मार्केटिंग कर सकते है क्यूंकि यह भी एक मार्केटिंग करने का जरिया है। यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपने लिए क्लिंट्स को ढूढ सकते है। यूट्यूब को आज के समय में सभी लोग इस्तेमाल करते है आप यूँ समझ सकते है की इसपे लोगो की भीड़ जमा रहती है और यहाँ अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ व लोकप्रिय माध्यम है।

Captcha Code क्या है? : Captcha Code Meaning in Hindi

Social Media Marketing

सोशल मीडिया कई वेबसाइट से मिलकर बना है – जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, आदि । सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों के सामने रख सकता है । आप भली प्रकार सोशल मीडिया के बारे में जानते है । जब हम ये साइट देखते हैं तो इस पर कुछ-कुछ अन्तराल पर हमे विज्ञापन दिखते हैं यह विज्ञापन के लिये कारगार व असरदार जरिया है।

Email Marketing

बहुत से लोगो को ईमेल मार्केटिंग के बारे में पता नहीं होता है और जिन लोगो को इसके बारे में पता होता है वे इससे अनदेखा करते है उन्हें लगता है की यह तरीका बेकार है लेकिन आपको बता दे यह एक बहुत की अच्छा मार्केटिंग का जरिया है। नई-नई कंपनियां अपने उत्पादों को ई-मेल के द्वारा पहुँचाती है ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कंपनियां इसके माद्यम से अपने उत्पादों का प्रचार कर सकती है।

Dream11 से जीते हुए पैसे बैंक मे ट्रांसफर कैसे करे?

Affiliate Marketing

किसी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया के द्वारा अगर आप कंपनी की सेल को प्रोडूस करते है तो उसे अफिलिएट मार्केटिंग कहते है इसमें विज्ञापन, ब्लॉग और सोशल मीडिया सामिल है इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बनाते हैं और अपना उत्पाद उस लिंक पर डालते है। जब ग्राहक उस लिंक को दबाकर आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर कुछ कमिशन मिलती है।

Apps Marketing

ऐप्प मार्केटिंग भी एक बहुत अच्छा मार्केटिंग करना का जरिया है क्यूंकि इसपर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाकर और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार कर सकते है और इसी को हम ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं। इसका उपयोग Digital Marketing मे बहुत ज्यादा किया जाता है क्यूंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है।

PPC marketing

जब कोई कंपनी भुकतान कर इंटरनेट पर अपने विज्ञापन चलबाती है उसे ही PPC मार्केटिंग कहते है आप इसे ऐसे भी कह सकते है की जब आपको किसी भी कंपनी के लिए या उत्पादों के लिए विज्ञापन में पैसे खर्च करने पड़े तो उसे PPC मार्केटिंग कहते है। इसमें पैसे खर्च करने होते है, यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये है, यह विज्ञापन बीच में आते रह्ते हैं, अगर इन विज्ञापनो को कोई देखता है तो पैसे कटते हैं यह भी Digital Marketing का एक प्रकार होता है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ( Digital Marketing Course in Hindi)

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोई कोर्स करना होगा जिसकी eligibility for Digital Marketing ऊपर बताया जा चुका है।

इस फील्ड की बढ़ती माँग के चलते अब यहाँ कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं। जैसे–

  • डिस्प्ले एडवरटाइजिंग
  • सर्च इंजन मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  •  सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • मोबाइल मार्केटिग

इन सबके अलावा आपको यूट्यूब पर भी सारे चैनल्स मिल जाएँगे जो थोड़े पैसों या फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करा रहे हैं। ऐसे कोर्स करते समय आपको अपना खुद का वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट बना लेना चाहिए ताकि आप वहाँ इसका प्रयोग भी करते रहें। Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

Digital Marketing Fees – इन कोर्सेज की अवधि लगभग 6 महीनों की होती है। और इनकी फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आपने कहाँ से एडमिशन लिया है। अमूमन यह फीस 10k से 60k के बीच या फिर लाख रुपये तक भी होती है।

click-here

YouTube par Subscriber kaise badhaye? ( New 100 % working Trick 2022

PhonePe se loan kaise le | फोनपे से लोन कैसे लेते हैं ?

Digital Marketing का महत्व

Digital Marketing महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक व्यवसाय को अपने ग्राहकों के साथ जोड़ता है जब वे ऑनलाइन होते हैं, और सभी उद्योगों में प्रभावी होते हैं। यह व्यवसायों को आदर्श ग्राहकों के साथ जोड़ता है जब वे Google पर SEO और PPC के माध्यम से, सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया मार्केटिंग के साथ, और ईमेल मार्केटिंग के साथ ईमेल के माध्यम से होता हैं।

> आपको वैयक्तिकृत करने में मदद करता है

> ग्राहकों के साथ संबंध स्थापित करने में मदद करता है

> उपभोक्ता अपेक्षाओं को पूरा करने में आपकी सहायता करता है

> यह एक आसान तरीका है किसी भी उत्पाद को लोगो तक पहुंचाने का

> Offline marketing की तुलना online marketing सस्ता होता है।

> इससे आप किसी भी उत्पाद को या कंपनी को पूरी दुनिया में दिखा सकते है

> डिजिटल मार्केटिंग से कंपनी की Branding बढ़ती है।

Digital Marketing जॉब में कितनी पोजीशन होती हैं?

  • Digital Marketing Specialist
  • SEO Specialist
  • SEO Manager
  • Front End Web Developer
  • Back End Web Developer
  • Marketing Analyst
  • Social Media Specialist
  • Social Media Manager
  • Social Media Influencer
  • Creative Director
  • Graphic Designer
  • ECommerce Director
  • Product Marketing Specialist
  • Product Marketing Manager
  • Content Marketing Specialist
  • Content Marketing Manager

YouTube par Subscriber kaise badhaye? ( New 100 % working Trick 2022 ) | increase youtube subscribers free

आप Digital Marketing कैसे कर सकते है ?

आप Digital Marketing को Google Adword के जरिये कर सकते है। क्यूंकि यह बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। आप जिस भी प्रोडक्ट को लोगो तक दिखाना चाहते है उसके लिए आपको गूगल एडवर्ड द्वारा विज्ञापन चलवाने होंगे। जो की पुरे इंटरनेट यूजर को दिखाये जाते है।

आपने इंटरनेट पर बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे लेकिन आपको यह नहीं पता की इसमे से अधिकतर विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाये जाते है। जो की Google Adwords की मदद से बनाये गए है एवं आप भी Google Adword के द्वारा अपने प्रोडक्ट या उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते है। यह एक paid service होती है मतलब आपको विज्ञापन चलबाने के लिए पैसे खर्च करने होते है। इसके आलावा आपको बता दे की ऑफलाइन मार्केटिंग करने से बढ़िया ऑनलाइन मार्केटिंग होती है इसमें कम पैसे और ज्यादा घिराक मिलते है साथ ही साथ आपके कंपनी की ब्रांडिंग भी होती है।

Google adwords के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते है। जैसे:-

• Display advertising
• Text ads
• Image ads
• Text and image ads
• Sponsored search etc
• Gif ads
• Pop-up ads
• Video ads
• Match content ads
Digital Marketing से जुड़े प्रश्न
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का क्या महत्व है?

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय और युग में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह पारंपरिक विपणन के विपरीत, वैश्विक पहुंच के साथ लक्षित दर्शकों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, जिससे कम निवेश के साथ उच्च राजस्व प्राप्त होता है।

डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों का क्या महत्व है?

डिजिटल मार्केटिंग रणनीति के बिना, आप अंधेरे में तीर मार रहे हैं। व्यवसायों को आज एक निश्चित दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए एक डिजिटल मार्केटिंग रणनीति की आवश्यकता है।

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं?

सर्च इंजन मार्केटिंग (SEO), सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस कितनी है?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपको INR 10,000-60,000 सालाना तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।

यात्रियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग का क्या महत्व है?

आज का डिजिटल मार्केटिंग यात्रियों के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। यह व्यवसायों को उपभोक्ता व्यवहार को समझने में मदद कर सकता है, ग्राहकों की बातचीत को आसान बना सकता है और अधिकतम ग्राहक संतुष्टि के उद्देश्य से उनके प्रसाद को भी बढ़ा सकता है।

Digital Marketing कोर्स कितने महीने का होता है?
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स अगर आप किसी institute से करते हैं तो 3 महीने, 6 महीने, 1 साल या फिर 2 साल तक हो सकता है। ज्यादातर Institutes में 6 महीने से 1 साल का होता है।

click-here

यह भी पढ़ें:-

Google Trends क्या है | Google Trends का उपयोग कैसे करें?

SEO क्या है | SEO कैसे करते हैं?( What is SEO in Hindi 2022 )

PhonePe Account Delete Kaise kare | फ़ोन पे अकाउंट डिलीट कैसे करें?

निष्कर्ष :- (Conclusion )

दोस्तों ,उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट के माध्यम से आपको Digital Marketing क्या है? What is Digital Marketing in Hindi इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। और अब आप जान गए होगें Digital Marketing क्या है? हम आपके लिए ऐसे और भी बढ़िया पोस्ट हिंदी में लाते रहते हैं।  

अगर हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा। ताकि उन्हें भी Digital Marketing क्या है? इसके बारे में विस्तार रूप से जानकारी मिल सके। और वो भी इसका इस्तेमाल से अपनी कंपनी की मार्केटिंग कर सके।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि फोनपे से लोन किस प्रकार ले सकते हैं। और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो, तो हमें Comment करके जरूर बतायें। आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया।

Leave a Comment

5 things about AI you may have missed today Sony WF-1000XM5 TWS earbuds with ANC launched in India WhatsApp Releases New ‘Reply Bar’ Feature: What It Is And How It Works Best deals on iPhone 14 and iPhone 13 across Amazon, Flipkart ChatGPT with Vision overtakes Google Bard: Why it is the future of AI