फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर है क्यूंकि अब प्लेयर्स बिलकुल फ्री मे कार का स्किन और बंडल पा सकेंगे यह सब उन्हें एक इवेंट में टास्क पुरे करने पर बिलकुल फ्री में दिए जायेंगे 🙂 ….
फ्री फायर मैक्स में world series 2022 में इवेंट्स लगातार जारी है जहाँ पर फ्री फायर प्लेयर्स के लिए रोज़ नए दिन बढ़िया से बढ़िया इवेंट्स लाये जाते हैं। और यहीं पर प्लेयर्स को बहुत ही शानदार मौका मिल जाता है नए-नए रिवार्ड्स बिलकुल फ्री में क्लेम करने का। लेकिन रिवार्ड्स को क्लेम करने के लिए प्लेयर्स को दिए गए कुछ टास्क को पहले पूरा करना होता है।
जैसा कि अभी 21 मई को एक टास्क आया था जिसमे फ्री फायर प्लेयर्स को इंडिया एस्पोर्ट्स चैनल पर 200k, 300k और 700k की लाइव वाचिंग को पूरा करना था। और इसे पूरा करने के बाद सभी प्लेयर्स को बिलकुल फ्री में ग्लू वॉल का स्किन, एक डांस इमोट, और एक कस्टम आदि ऐसे बहुत से रिवार्ड्स बिलकुल फ्री में दिए गए। इन रिवार्ड्स को पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अनुक्रम
क्लेम फ्री Haven Pickup Truck स्किन 🙂
फ्री फायर प्लेयर्स को बिलकुल फ्री में हैवन पिक अप ट्रक की स्किन दी जा रही है। और इसके लिए किसी भी प्लेयर्स को एक डायमंड खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह इवेंट 21 may को शाम 4 बजे से शुरू हो गया है। और आगे ये इवेंट लगभग 23 मई रात 12 बजे तक चलने वाला है। इस समय के दौरान फ्री फायर प्लेयर्स को एक टास्क पूरा करना होगा।
तभी कोई प्लेयर्स इस कार की स्किन को क्लेम कर सकता है। टास्क पूरा करना बहुत ही आसान है क्योंकि प्लेयर्स को सिर्फ 100 मिनट गेम प्ले करना है। और प्लेयर्स किसी भी मोड में इस टास्क को पूरा कर सकता है। जैसे ही 100 मिनट का टास्क पूरा हो जाता है प्लेयर्स बहुत ही आसानी से इस कर स्किन को क्लेम कर सकते है। और ये कार स्किन दिखने में बहुत ही शानदार और यूनिक है, ऐसी सिमिलर स्किन पहले भी गेम में देखने को नहीं मिली है।
> Free Fire Max में प्लेयर्स को मिल रहे हैं FFWS Rewards,ऐसे मिलेंगे Gloo Wall Skin, Emote और Custom
फ्री फायर मैक्स क्लेम फ्री Haven Guardian Bundle 🙂
फ्री फायर मैक्स की FF World Series 2022 में इवेंट्स अभी भी जारी हैं। जिसमे प्लेयर्स को अभी बिलकुल फ्री में एक Haven Guardian Bundle मिल रहा है। इस बंडल को क्लेम करने के लिए सभी प्लेयर्स को FFWS Green Ticket को इकठ्ठा करना होगा। और ये Green Tickets प्लेयर्स को गेम खेलने के दौरान मिलने वाले हैं।
हालाँकि प्लेयर्स को Green Tickets गेम खेलने के दौरान मिलने वाले हैं, लेकिन सबसे बढ़िया बात है कि प्लेयर्स किसी भी मोड में गेम प्ले करके इन टिकट्स को इकट्ठा कर सकते हैं। और जैसे ही प्लेयर 50 Green Tickets को क्लेम कर लेता है। वैसे ही बंडल क्लेम हो जायेगा। देखा जाये तो ये बंडल गर्ल करैक्टर का है लेकिन ये दिखने में बहुत ही ज्यादा शानदार है। और ये बंडल अब तक मिलने वाले सभी फ्री बंडल से दिखने में शानदार और यूनिक है।
इसके साथ-साथ इसी इवेंट में एक डायमंड वाउचर भी दिया जा रहा है, जिसे क्लेम करने के लिए इन्ही ग्रीन टिकट्स को इकट्ठा करने की आवश्यकता होगी। डायमंड वाउचर का इस्तेमाल जैसा की प्लेयर्स गेम में डायमंड स्पिन करने के लिए किये जाते हैं। जिसके लिए डायमंड वाउचर थोड़े बहुत डायमंड की बचत करता है, इसीलिए सभी प्लेयर्स को ये वाउचर भी ग्रीन टिकट्स को इकट्ठा करके क्लेम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें :-
➡ 🙂 Free Fire Max में जोड़े गए Extra Rewards, बिलकुल फ्री में मिलेगा एक Bundle, Emote और Red Custom
➡ 🙂 IPL 2022 : बिना विकेट खोए लखनऊ ने बनाए 210, फिर भी 2 रन से ही मिली जीत
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा की फ्री फायर मे फ्री मे कार का स्किन और बंडल कैसे निकाले? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और हाँ इस पोस्ट से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न आपके पास हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
Thanks for sharing valuable knowledge and information..
thanks for comment