Free Fire Max 5th Anniversary: फ्री में मिल रहे कस्टम, कार स्किन, गन स्किन रिवार्ड्स ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max 5th Anniversary: फ्री फायर मैक्स में हर कुछ ही दिनों में नए – नए इवेंट्स आते रहते हैं। ऐसे में प्लेयर्स को गेम को और भी बेहतरीन बनाने के लिए शानदार मौका मिल जाता है। क्यूंकि हर बार नए-नए इवेंट्स में फ्री फायर प्लेयर्स को अक्सर बिलकुल फ्री में बढ़िया रिवार्ड्स मिल जाते हैं। जिनके लिए बस उन्हें दिए गए टास्क को पूरा करना होता है।

आज जिस इवेंट के बारे में आपको जानकारी मिलने वाली है वह इवेंट की शुरुआत 11 मई से हो जाएगी फिर ये इवेंट पुरे 25 मई तक चलने वाला है। सबसे मजे की बात तो यह है क़ि इस इवेंट में जो रिवार्ड्स फ्री फायर प्लेयर्स को मिलने वाले हैं वो बिलकुल फ्री में मिलेंगे। मतलब आपको इस इवेंट में मिल रहे किसी भी रिवार्ड्स को क्लेम करने में किसी भी तरह का कोई डायमंड खर्च या कोई Top-Up नहीं कराना पड़ेगा।

Free Fire Max प्लेयर्स ऐसे करें क्लेम कस्टम, कार स्किन, गन स्किन रिवार्ड्स

Free Fire Max में प्लेयर्स को समय-समय पर हर रोज नए नए इवेंट्स को लाया जाता है जिसमे प्लेयर्स को शानदार बेहतरीन रिवार्ड्स पाने का मौका मिल जाता है। प्लेयर्स नए इवेंट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहते है। और इवेंट में मिलने वाले रिवार्ड्स को क्लेम करने के लिए दिए गए टास्क को पूरा करते हैं। इस इवेंट में प्लेयर्स को मुफ्त में कस्टम, कार स्किन, गन स्किन आदि जैसे रिवार्ड्स मिल रहे हैं।

Free Fire Max

यह इवेंट 3 सितम्बर को जारी हो गया है जहाँ प्लेयर्स को 3 से 13 सितम्बर तक कार स्किन क्लेम करने को मिलेगा। कार स्किन रिवार्ड्स को क्लेम करने के लिए प्लेयर्स को टोकंस इकट्ठे करने होंगे जिसके लिए प्लेयर्स को कुछ दिए गए टास्क को पूरा करना होगा। इसके अलावा इसी समय के दौरान Free Fire Max 5th Anniversary में प्लेयर्स को गोल्ड रॉयल वाउचर, करैक्टर टोकन, सन ग्लासेस आदि जैसे रिवार्ड्स क्लेम करने को मिलेंगे।

सबसे बढ़िया बात प्लेयर्स के लिए यह है कि 7 से 12 सितम्बर तक सभी प्लेयर्स को हर रोज दो घंटे के लिए मुफ्त में कस्टम क्लेम करने को मिलेगा। इस कस्टम को प्लेयर दो घंटे तक कितने भी बार इस्तेमाल कर सकते है। इवेंट में मिलने वाले कस्टम को क्लेम करने के लिए किसी भी तरह का कोई टास्क और डायमंड्स खर्च करने नहीं पड़ेंगे। बल्कि रोज गेम में लॉगिन करने पर ही प्लेयर्स को कस्टम मिलेगा।

click-here

ये भी देखें

Free Fire Max UMP Evo Gun Skin Event

FreeFire Max Today OB35 New Update

New Event Fantastic Bundle Released in Free Fire Max

FreeFire Max New Update: 20 July check New Update Changes

Leave a Comment

IPL 2023: अगर ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश? तो ऐसे निकलेगा फाइनल का नतीजा GT vs MI Qualifier 2 Live Score: सूर्यकुमार यादवचे ३३ चेंडूत अर्धशतक मुंबई इंडियंस के जरिए भारतीय टीम में खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी Microsoft AI Releases Guidance: A Next-Gen Language For Programming OpenAI: क्या रोबोट स्टार्टअप देगा Elon Musk टेस्ला को मात