Free Fire Max में दिवाली इवेंट के खत्म होते ही एक नए Spookventure इवेंट को जोड़ दिया गया है। इस इवेंट में सभी प्लेयर्स को बिलकुल मुफ्त में G36 गन की बहुत ही शानदार Violet Fear गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। हालाँकि ये गन स्किन सभी फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को बिलकुल मुफ्त में मिल रही है। लेकिन आप सभी प्लेयर्स इस बात से वाकिफ होंगे क़ि,
गेम में जितने भी मुफ्त रिवार्ड्स वाले इवेंट लाये जाते हैं उन सभी में मिलने वाले रिवार्ड्स को क्लेम करने के लिए प्लेयर्स को दिए गए कुछ टास्क को पूरा करना होता है। इसके आलावा एक निश्चित समय के अंदर जब तक इवेंट गेम में रहता है, तब तक ही आप उस इवेंट में मिलने वाले रिवार्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। इवेंट खत्म होने के बाद प्लेयर्स किसी भी रिवार्ड्स को क्लेम करने में असफल रहेंगे।
Free Fire Max Violet Fear G36 गन स्किन को कैसे करें क्लेम

Violet Fear G36 गन स्किन को क्लेम करना बहुत ही आसान है, नीचे आपको step by step बताया गया है कि किस तरह आप Violet Fear G36 गन स्किन को बिलकुल मुफ्त में क्लेम कर सकते हैं।
Step1:- सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Free Fire Max को लॉगिन कर लेना है।
Step2:- इसके बाद आपको राइट साइड में इवेंट सेक्शन पर क्लिक करना है।
Step3:- अब यहाँ आपको तीसरे ऑप्शन Kings of Bar Mission पर क्लिक करना है।
Step4:- अब आपको तीन टास्क पूरे करने को दिख रहे होंगे, जिसे पूरा करने के बाद आपको Violet Fear G36 गन स्किन प्राप्त हो जाएगी।
Violet Fear G36 गन स्किन को कितने तरह से कर सकते है क्लेम
Free Fire Max के इस नए इवेंट में मिलने वाले Violet Fear G36 गन स्किन को प्लेयर्स कई तरह से क्लेम कर सकते हैं। इस गन स्किन को प्राप्त करने के लिए इवेंट में तीन तरह के टास्क दिए गए हैं। इनमे से किसी भी टास्क को पूरा करने पर आपको यह Violet Fear G36 गन स्किन बिलकुल मुफ्त में प्राप्त हो जाएगी।
- BR Ranked में Top 3 आने पर – 20 दिन के लिए पाएं G36 गन स्किन
- BR Ranked में 1280 / 2000 Damage पर – 20 दिन के लिए पाएं G36 गन स्किन
- BR Ranked में 5 Kill करने पर – 10 दिन के लिए पाएं G36 गन स्किन
फ्री फायर मैक्स में तीसरा सबसे बढ़िया तरीका मुफ्त में डायमंड्स पाने का यह है कि प्लेयर प्लेस्टोर के माध्यम से Google Opinion Rewards को डाउनलोड कर लें। जैसे ही प्लेयर्स इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इंडिविजुअल क्रेडिट कार्ड मिल जाता है तो उस कार्ड के माध्यम से प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स पाकर ढेर सारे रिवार्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।

ये भी देखें
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को मिल रहा 6 शानदार इमोट्स पाने का मौका, इस तरह करें क्लेम
Free Fire Max 5th Anniversary Get free custom, car skin, gun skin rewards
Free Fire Max UMP Evo Gun Skin Event
FreeFire Max Today OB35 New Update