फ्री फायर मैक्स में आज एक नया इवेंट जारी किया गया है। जिसमें प्लेयर्स को 6 शनदार इमोट्स के साथ एक पेट भी क्लेम करने को मिल रहा है। हालाँकि इन 6 इमोट में कुछ इमोट ऐसे भी हैं जो इवेंट के दौरान गेम में पहले भी आ चुके हैं। अगर आप पहले इन इमोट्स को पाने का मौका गवाँ चुके हैं तो इस बार आपको बहुत ही खूबसूरत मौका इन इमोट्स को क्लेम करने को मिल रहा है।
प्लेयर्स का मनोरंजन ऐसे शानदार इमोट्स पाने के बाद और भी बढ़ जाता है। हालाँकि आपने इस बात पर कभी न कभी जरूर गौर किया होगा कि गरेना फ्री फायर मैक्स में समय-समय परनए इवेंट्स को लाया जाता है और इन सभी इवेंट्स में कुछ इवेंट ऐसे होते होते हैं जिनमे प्लेयर्स को बहुत सारे रिवार्ड्स बिलकुल मुफ्त में मिल जाते हैं। और ऐसे में प्लेयर्स की दिलचस्पी गेम के प्रति और भी ज़्यादा बढ़ जाती है।
अनुक्रम
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को कैसे मिलेंगे ये इमोट्स

फ्री फायर मैक्स प्लैयर्स को सबसे पहले बता दें कि यह इवेंट Luck Royale सेक्शन के Moco Store में जारी किया गया हैं। इस इवेंट में प्लेयर्स को मिलने वाले किसी भी इमोट्स को क्लेम करने के लिए कुछ डायमंड्स खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि अगर प्लेयर्स की किस्मत अच्छी हुई तो 9 डायमंड्स खर्च करने पर ही उसे ये इमोट्स मिल सकते हैं।
इस अलावा प्लेयर्स इस बात इस पर ध्यान दें कि इस इवेंट को कुल छः इमोट्स को रखा गया हैं जिसमे से वह कोई भी एक मनपसंदीदा इमोट को क्लेम कर सकते है। इस इवेंट में मिलने वाले सभी इमोट्स को प्लेयर्स एक साथ क्लेम नहीं कर पाएंगे। साथ ही साथ यह एक तरह का स्पिन इवेंट है जिसमे इमोट के अलावा पांच और भी रिवार्ड्स होंगे। जो कि स्पिन के दौरान मिलेंगे, अगर प्लेयर का लक अच्छा हुआ तो उसे पहले ही 9 डायमंड के स्पिन पर वो शानदार इमोट मिल सकता है।
कैसे करें इमोट्स को क्लेम
- सबसे पहले फ्री फायर मैक्स में लॉगिन करें।
- इसके बाद Luck Royale सेक्शन में जाएं।
- अब Moco Store सेक्शन पर क्लिक करें।
- छः इमोट्स में से किसी भी एक मनपसंद इमोट को चुने।
- अब स्पिन करके इमोट को क्लेम कर लें।

ये भी देखें
➡ Free Fire Max 5th Anniversary Get free custom, car skin, gun skin rewards
➡ Free Fire Max UMP Evo Gun Skin Event