Free me IPL kaise dekhe | IPL Live फ्री में कैसे देखें, 2022 में, आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ। दोस्तों जैसा की हम सब जानते ही हैं की सितम्बर 2022 से IPL की शुरुआत फिर से हो गयी है। ऐसे में कुछ लोग इंतज़ार में हैं कि इस बार का लाइव आईपीएल मैच कैसे देखने है।
ऐसा इसिलए है क्यूंकि इस बार का भी IPL का Broadcasting disney Hotstar के पास है। इससे कोई भी यूजर बिना subscription के IPL लाइव मैच फ्री में नहीं देख सकता। क्योंकि Subscription के लिए हमें पैसे देने होते हैं। बिना इसके हम IPL लाइव मैच फ्री नहीं देख पाएंगे।
लेकिन दोस्तों कुछ तरीकें ऐसे हैं, जिनकी मदद से आप फ्री में इस बार का IPL लाइव मैच देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप Jio या Airtel में से किसी एक के यूजर होने चाहिए। मतलब आप Jio या Airtel SIM में से कसी एक सिम का इस्तेमाल करते हों।
तभी आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके का लाभ उठा पाएंगे। यहाँ पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं। तो आइये बिना किसी देर करे जानते हैं की आप कैसे अपने फ़ोन में 2022 का लाइव IPL मैच फ्री में देख पाएंगे।
पहला तरीका
अनुक्रम
Free me IPL kaise dekhe ?
दोस्तों अब तक जितने भी लोगो ने IPL मैच देखा होगा, तो उन्हें उसके लिए Hotstar में subscription लेना पड़ा होगा। इसके साथ-साथ मैं आपको बता दूँ की hotstar चलाने के इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए आपको अपने सिम में भी रिचार्ज कराना पड़ता है।
ऐसे में अब तक यूजर को दो जगह रिचार्ज कराना पड़ रहा था एक Subscription में और दूसरा Sim में। लेकिन Jio ने इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ 5 रिचार्ज Plan जारी कर दिए हैं जिनसे अब यूजर को दोनों जगह रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब सिर्फ यूज़र मोबाइल रिचार्ज से ही इस बार का IPL लाइव मैच देख सकता है।
नीचे मैंने आपको वे 5 रिचार्ज बातएं है जो जिओ कम्पनी ने हाल ही में जारी किये हैं। आप इन पांच में से कोई भी एक रिचार्ज कराके इस बार का IPL मैच देख सकते हैं।
1- 598 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी एवं 2GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
2- 401 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी एवं 3GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
3- 777 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी एवं 1.5GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
4- 2599 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी एवं 2GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
5- 499 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी एवं 1.5GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
यही वो पांच रिचार्ज हैं जिनसे आपको डेटा पैक के साथ-साथ Disney Hotstar का भी Vip Account बन जाता है। और फिर आप बिना किसी चिंता के आराम से IPL मैच देख पाते हैं।
अब आपको करना बस ये है की आपको ऊपर बातये गए रिचार्ज में से किसी एक रिचार्ज को अपनी jio सिम में करवा लेना है। दोस्तों यहाँ पर मैं आपको एक और फायदा करवा देता हूँ। आपको इन रिचार्ज को Phonepe App से करना है। जिससे आपको रिचार्ज करने पर कुछ Cashback मिल जायेगा।
दूसरा तरीका
IPL Live फ्री में कैसे देखें ?
दोस्तों मैं आपको बता दूँ की इंटरनेट पर कई सारे लोग फ्री में IPL देखने के App और वेबसाइट बताते हैं। हालाँकि उनके द्वारा बताये गए ये App और वेबसाइट सही होते हैं, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब इन वेबसाइट और App पर एक लाख से ज्यादा लोग एक साथ मैच देखने आ जाते हैं। तब इनका सर्वर डाउन हो जाता है।
और फिर हम मैच नहीं देख पाते। लेकिन आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए मैं आपको ऐसे App के बारे में बताऊंगा जिसका ना तो सर्वर डाउन होता है और ना ही कोई और समस्या आती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये App playstore से डाउनलोड किया जाता है। और हमें ये तो पता ही है कि Playstore पर उपलब्ध सभी App रियल होते हैं और 99.9 % Work भी करते हैं।
तो आइये step by step जानते हैं कि कैसे आप फ्री में Live IPL देख सकते हैं-
Step 1 :- सबसे पहले आपको Playstore App से Telegram App को डाउनलोड कर लेना है।
Step 2 :- इसके बाद आपको Telegram App को ओपन करना है और उसमे अकाउंट बना लेना है। अगर आप Telegram में अकाउंट बनाना नहीं जानते तो आप यूट्यूब पर ( Telegram अकाउंट कैसे बनाते हैं ) इसकी विडिओ देख लें।
Step 3 :- अकाउंट बनाने के बाद Telegram App ओपन हो जायेगा। इसके बाद आपको उसमे @Knowledgedtv सर्च करना है। सर्च करने के बाद एक Group आएगा। आपको उस पर क्लिक करके Join कर लेना है।
Step 4 :- अब आप सोच रहे होंगे कि टेलीग्राम में ग्रुप ज्वाइन करके IPL मैच कैसे देख पाएंगे, तो आइये इसी के बारे में आगे जानते हैं।
Step 5 :- अब, यदि आपके फ़ोन में Mx Player App नहीं है तो, आप Playstore से इस App को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में Install कर लें।
Step 6 :- इसके बाद मैं आपको बता दूँ कि, कभी-कभी दो IPL मैच आते हैं। जिसमे एक 3:30 बजे शुरू होता है और दूसरा 7:30 बजे।
Step 7 :- यदि मैच 3:50 बजे आ रहा होगा तो टेलीग्राम के ग्रुप @Knowledgedtv पर 3 बजे लिंक आता है। और अगर मैच 7:30 बजे आ रहा होगा तो टेलीग्राम के ग्रुप @Knowledgedtv पर 7 बजे लिंक आता है।
Step 8 :- जैसे ही 3:30 या 7:30 बजेंगे, आपको तुरंत ही टेलीग्राम में आये उस लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको Mx player का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही मैच चलने लगेगा।
IPl Live मैच देखने का सबसे आसान तरीका
IPl Live मैच देखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप Disney Hotstar में जाकर Subscription ले लें। Subscription लेने के बाद आपको किसी तरह की कोई परेशानी IPL Live मैच देखने में नहीं होगी। क्यूंकि 2022 के Live IPL Broadcasting का Pass Disney Hotstar के पास ही है।
ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति को बिना किसी दिक्कत के 2022 के Live आईपीएल मैच को देखना चाहता है। तो वह Hotstar Disney पर subscription प्राप्त कर ले या फिर Jio सिम से रिचार्ज, इसके अलावा TV पर Star sports channel का recharge करवा ले।
Hotstar पर Paid Subscription होने की वजह से कंपनी को डर रहता है कि कही मैच व्यूज काम ना हो जाये। इसीलिए वो और कंपनियों के साथ जुड़कर कम रुपये में Disney का Subscription दिलवाती हैं।और इस बार जिओ कम्पनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
आप देख सकते हैं की jio के सिम रिचार्ज पर ही Disney Hotstar का Subscription मिल रहा है। ऐसे में यूजर को भी काफी फायदा हो जाता है। और मैच व्यूअर भी कम नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें :-
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Free me IPL kaise dekhe | IPL Live फ्री में कैसे देखें, 2022 में, इसकी पूरी जानकरी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी टिप्स एंड ट्रिक्स की बढ़िया जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस बार फ्री में live IPL मैच देख सके। और बिना किसे दिक्कत के अपना मनोरंजन कर सके।
और हाँ दोस्तों अगर आपको IPL से जुड़ीऔर भी कोई जानकारी चाहिए हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की बहुत सीख मिलती है।
aapke bataye hue tarike se ipl daily dekh rha hu. bahut hi acha tarika btaya h. thanks
Ipl dekhne yh accha tarika hai
thanks
Nice
thanks