Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ? | टाटा आईपीएल 2022 फ्री में देखें

Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ? | टाटा आईपीएल 2022 फ्री में कैसे देखें ? आज की इस पोस्ट में मैं आपको  इसी के बारे में बताने वाला हूँ।, दोस्तों जैसा की आप सब ये जानते ही हैं ,कि 26 मार्च 2022 से आईपीएल की शुरूआत हो रही है, ये क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है।

तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े। मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान 2 ऐसे तरीके बताऊंगा। जिनकी मदद से आप आईपीएल 2022 लाइव फ्री में कैसे देखे जान सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बिना किसी समस्या के आईपीएल 2022 लाइव फ्री में देख सकेंगे।

हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल का broadcasting disney + hotstar के पास है। इससे कोई भी यूजर बिना किसी subscription के IPL लाइव फ्री में नहीं देख सकता है। लेकिन दोस्तों मैं 2 ऐसे तरीके बता रहा हूँ। जिसकी मदद से आप फ्री में आईपीएल लाइव मैच देख सकते है।

Note :- ध्यान दे इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है । 

पहला तरीक

IPL LIVE फ्री में कैसे देखें ?

Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ?

दोस्तों जैसा की आपको बता दूँ कि इंटरनेट पर कई सारे लोग फ्री में IPL देखने के App और Website बताते हैं। हालाँकि उनके द्वारा बताये गए ये App और Website सही होते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब इन Website और App पर एक लाख से ज्यादा लोग एक साथ मैच देखने आ जाते हैं। तब इनका सर्वर डाउन होने लगता है।

और फिर हमें मैच देखने में समस्या होने लगती है। लेकिन आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए मैं आपको एक ऐसे App के बारे में बताऊंगा और एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे एक – दो नहीं बल्कि तीन लोग एक साथ लाइव IPL देख सकते हैं जिसका ना तो सर्वर डाउन होता है और ना ही कोई समस्या होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये App Playstore से download किया जाता है। और playstore पर उपलब्ध सभी App रियल होते हैं।

अब Step By Step जानते हैं कि कैसे आप फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते है।

Step 1 :- Tata Sky App का नाम अब Tata Play हो गया है।

Step 2 :- यदि आपके घर में या किसी जान पहचान के घर , दुकान पर tata sky का set up box लगा है। जिसमे star sports के चैनल चल रहे हों।

Step 3 :- अब आप Playstore App से Tata Play App को download कर लें।

Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ?

Step 4 :- उसके बाद उसे accept करें , उसके बाद language सेलेक्ट कर लें।

Step 5 :- इतना सब काने के बाद TaTa Sky App ओपन हो जायेगा।

Step 6 :- अब Right Side में Login लिखा आएगा उस पर click करें।

Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ?

Step 7 :- अब Allow Tata Play to use the location information of this device ? लिखा होगा उसे Allow करें।

Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ?

Step 8 :- Login करने के लिए Tata Play Subscriber ID OR Mobile Number का Option आएगा।

Step 9 :- अब आप Mobile Number पर क्लिक करें और उस Number को डालें जिस Number से Tata Sky के set up box का recharge किया है।

Step 10 :- अब उस Number पर OTP आएगा, उस OTP को आप अपने फ़ोन में डाल लें। और Tata Play App से आईपीएल का आनंद लें बिलकुल फ्री में। और साथ ही साथ TV Live Shows भी देख सकते हैं।

दूसरा तरीका

Disney+ Hotstar पर IPL Live फ्री में कैसे देखें ? 

Tata IPL 2022 Disney+ Hotstar पर फ्री में IPL कैसे देखें। दोस्तों यदि आप Disney+ hotstar पर आईपीएल लाइव देखना चाहते हैं और वो भी बिलकुल फ्री में, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढें क्योंकि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो गयी है। ऐसे में कुछ लोग इंतजार में रहते हैं ,की इस बार का लाइव आईपीएल मैच कैसे फ्री में देखें।

IPL का फुल फॉर्म (Indian Premier League) इंडियन प्रीमियर लीग है। जो दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। और सबसे अधिक रोमांचक लीग भी मानी जाती है इस लीग को कराने के लिए करोड़ो का खर्चा किया जाता है इस लीग में देश -विदेश के खिलाड़ी ख़रीदे जाने के बाद खेलते हैं। मतलब खिलाड़ियों की नीलामी होती है ।

अब जानते हैं कि हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए Disney+ hotstar का subscription लेना पड़ता है। और Disney+ hotstar App को चलाने के लिए अलग से SIM का net रिचार्ज करना पड़ता है। ऐसे में आपको दो रिचार्ज कराने पढ़ेंगे।

अब मैं आपको बताऊंगा केवल SIM का ही रिचार्ज करने पर आप हॉटस्टार पर लाइव आईपीएल देख सकते हैं। मैंने आपको जिओ सिम के बारे में 4 रिचार्ज बताये हैं इन चारों में से किसी एक रिचार्ज को आप कर सकते है और IPL Live बिल्कुल फ्री मे देख सकते हैं ।

फ्री में Tata IPL देखने के लिए निचे दिए गए Steps को follow करें।

STEP 1:- 499 रु में 28 दिन के लिये 2GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 2:- 601 रु में 28 दिन के लिये 3GB/day DATA + 6GB EXTRA DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 3 :- 659 रु में 56 दिन के लिये 1.5GB/day DATA + Unlimited Calls साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 4 :- 799 रु में 56 दिन के लिये 2GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

अब जानते है की alternatives से Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ?

Apps और Website से फ्री में IPL कैसे देखें ?

Ipl live मैच देखने के लिये कुछ App और Website भी हैं जिनसे आप बिलकुल फ्री में मैच देख सकते हैं जैसे :- 1. HD Streamz App, 2. Thop TV, 3. Telegram Links, 4. Hotstar Links, 5. Pikashow App, 6. Oreo TV, 7. Video Buddy, 8. Yupp TV आदि । इन App को Google से Download करके IPL Live फ़्री में देख सकते हैं।

आपको बता दे ये illegal Alternatives होते है हम या हमारी वेबसाइट (aahutech.com) किसी भी अवैध काम और गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं। क्योंकि Piracy गैरकानूनी काम है और हमारी वेबसाइट किसी भी Original Content की Piracy नहीं करती है। कानून के अनुसार ये सभी गतिविधियां दंडनीय हैं। जो सामग्री हमने या हमारी वेबसाइट ने आपको प्रदान की है वह केवल ज्ञान के उद्देश्य के लिए है।

Airtel SIM से IPL कैसे देखें ?

अब मैं आपको AIRTEL SIM के प्लान बताने वाला हूँ ।अगर आपके पास AIRTEL SIM है तब भी आप Disney+ hotstar पर फ्री में IPL LIVE मैच चला सकते है ।

STEP 1 :- 499 रु में 28 दिन के लिये 2GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 2 :- 599 रु में 28 दिन के लिये 3GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 3 :- 838 रु में 56 दिन के लिये 2GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 4 :- 2999 रु में 365 दिन के लिये 2GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

STEP 5 :– 3359 रु में 365 दिन के लिये 2GB/day DATA + Unlimited Calls और साथ ही साथ Disney+ hotstar VIP subscription भी मिलेगा वो भी एक साल के लिये ।

TATA IPL 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल (IPL 2022 related important question )

01 :- IPL की Full Form क्या है ?

Ans:- इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League )

02 :- IPL की स्थापना किस वर्ष हुई ?

Ans :- 2008 में

03 :- वीवो IPL का नाम बदलकर 2022 में क्या है ?

Ans :- टाटा IPL

04 :- 2022 में IPL का कौनसा संस्करण आयोजित हुआ है ?

Ans :- 15th

05 :- 2022 के IPL में कितनी टीमें भाग ले रही हैं ?

Ans :- दस टीमें

06 :- 2022 में कौनसी दो नई टीमें बढ़ी हैं ?

Ans :- 1. गुजरात टाइटन्स 2. लखनऊ सुपर जाइंट्स

07 :- IPL 2022 कहाँ पर खेला जाएगा ?

Ans :- भारत में

08 :- IPL 2022 कब से कब तक खेला जाएगा ?

Ans :- 26 मार्च से 29 मई तक

09 :- अब तक सबसे ज्यादा IPL का खिताब किस टीम ने जीता है ?

Ans :- मुम्बई इंडियन्स ( 5 बार )

10 :- IPL का आयोजन कौन करता है ?

Ans :- BCCI

यह भी पढ़ें :-

> OctaFX क्या है ? | OctaFx से पैसे कैसे कमाएं ?

> DNS क्या है ? | DNS का इतिहास | DNS कैसे काम करता है ?

> Call Barring क्या है ? और कैसे करें इसका इस्तेमाल अपने फ़ोन में

निष्कर्ष :- ( Conclusion )

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ? | टाटा आईपीएल 2022 फ्री में कैसे देखें ? इसकी पूरी जानकरी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी टिप्स एंड ट्रिक्स की बढ़िया जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस बार फ्री में live IPL मैच देख सके। और बिना किसे दिक्कत के अपना मनोरंजन कर सके।

और हाँ दोस्तों अगर आपको IPL से जुड़ीऔर भी कोई  जानकारी चाहिए हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की बहुत सीख मिलती है।

2 thoughts on “Free में TaTa IPL 2022 कैसे देखें ? | टाटा आईपीएल 2022 फ्री में देखें”

Leave a Comment

Avatar 3 Teaser Review Dunki Teaser Review 5 things about AI you may have missed today Sony WF-1000XM5 TWS earbuds with ANC launched in India WhatsApp Releases New ‘Reply Bar’ Feature: What It Is And How It Works