Google Pay se loan kaise le? गूगल पे से लोन कैसे लें? जाने पूरा प्रोसेस

दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे कि Google Pay se loan kaise le? गूगल पे से लोन कैसे लें? Google Pay से लोन कैसे मिलता है? Google Pay से लोन कैसे ले सकते हैं? Google Pay से लोन लेने के लिए क्या क्या Documents लगेंगे? Google Pay लोन में कितना ब्याज लगता है? Google Pay लोन Process क्या है? Google Pay Loan ही क्यों? इन सभी सवालों के जबाब आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक मिलने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

Google Pay se loan kaise le

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Google Pay se loan kaise le? गूगल पे से लोन कैसे लें? आज के इस मंहगाई के दौर में हर किसी को किसी-न-किसी समस्या का सामना करना पड़ता है और हर किसी को पैसे की जरूरत होती है। किसी को पढाई के लिए, किसी को मकान के लिए, किसी को बिजनेस के लिए, किसी को प्लॉट के लिए, किसी को बीमारी के लिए, किसी को शादी के लिए, किसी को बाइक या कार के लिए आदि अनेकों काम के लिए पैसों की जरूरत होती है।

दोस्तों आप ये तो जानते ही हैं कि आज के दौर में कोई किसी को किसी जरूरी काम के लिए या बिजनेस के लिए पैसे ज्यादा समय के लिए उधार नहीं दे सकता है। फिर वह व्यक्ति किसी से उधार लेने की बजाय सोचता है कि इससे अच्छा तो मुझे लोन ले लेना चाहिए। आपको बैंक से लोन लेने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना भी पड़ सकता है। लेकिन फिर भी लोन लेने की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, मैं आपको ऐसा उपाय बताऊंगा जिससे आपको लोन लेने में समस्या नहीं होगी।

Google Pay se loan kaise le

दोस्तों आपने Google Pay का नाम तो सुना ही होगा यह Digital Payment Application है। इसकी मदद से हम आज के डिजिटल दौर में बहुत से कार्य घर बैठे बैठे ही निपटा लेते हैं। जैसे बिजली का बिल भरना, पानी का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऐसे ही अनेकों पेमेंट्स आदि हम सिर्फ एक क्लिक करने पर कर सकते हैं। इसे ही ऑनलाइन पेमेंट्स कह सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फ़ोन पर एक एप्प को डाउनलोड करना होता है और फिर इसकी मदद से हम बिल के भुगतान से लेकर खरीददारी तक कर सकते हैं।

ये तो आप को पता ही होगा की आज प्लेस्टोर पर ऐसी बहुत सी कंपनियों और बैंकों की ऐप हैं।जिसके माध्यम से आप बिना बैंक का चक्कर लगाए भी अपना लेन देन पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसी ही एक एप्प के बारे में जो न आप को ऐसे ट्रांजेक्शन करने की सहूलियत देती है बल्कि आप इस एप्प की सहायता से जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं। Google Pay se loan kaise le? गूगल पे से लोन कैसे लें सकते हैं ये जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

PhonePe Account Delete Kaise kare | फ़ोन पे अकाउंट डिलीट कैसे करें?

Google Pay क्या है?

Google Pay : यह एक UPI आधारित Digital Payment App है, इसकी शरुआत 19 सितम्बर 2017 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा हुई थी। इसके इस्तेमाल से  हम आज के डिजिटल दौर में बहुत से कार्य घर बैठे बैठे ही निपटा लेते हैं।

जैसे बिजली का बिल भरना, पानी का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऐसे ही अनेकों पेमेंट्स आदि हम सिर्फ एक क्लिक करने पर कर सकते हैं। इसे ही ऑनलाइन पेमेंट्स कह सकते हैं।

इसके लिए अपने मोबाइल फ़ोन पर एक एप्प को डाउनलोड करना होता है। और अपनी बैंक अकाउंट को गूगल से लिंक करना होता है। गूगल पे की सभी सेवाएं बिलकुल फ्री हैं। यह एप अंग्रेजी और हिंदी सहित 6 अन्य भारतीय भाषाओँ में भी उपलब्ध है।

UPI full form in hindi और UPI क्या है ? जानिए हिंदी में

Google Pay se Loan कैसे लें? ( How to take a Google Pay loan? )

दोस्तों अब बात करते हैं कि Google Pay से लोन कैसे लिया जाता है तो मैं आपको बता देता हूँ कि Google Pay से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। जैसे की – आधार कार्ड ,एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, और बैंक स्टेटमेंट पासबुक आदि  इसके बाद आप आगे दी गयी प्रक्रिया से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

> सबसे पहले आपके फ़ोन में Google Pay App होना चाहिए और उसमें बैंक अकाउंट भी वेरीफाई होना चाहिए। 

> यदि आपके पास Google Pay अकाउंट पहले से ही है तो अब आपको Google Pay App को ओपन करना है। 

> उसके बाद आपको होम पेज पर Business & Bills के सामने Explore का ऑप्शन होगा, आपको Explore के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।

Google Pay se loan kaise le

> इसके बाद आपको Finance का ऑप्शन मिलेगा उसी पर क्लिक करें। 

> फाइनेंस पर क्लिक करते ही आपको कुछ लोन देने वाली कंपनी के नाम दिखेंगे जैसे कि IIFL Loans, Prefr Loans, ZestMoney, 5Paisa, CASHe, Money View Loans, Acko General loans आदि। 

Google Pay se loan kaise le

नोट: यह सभी लोन कंपनियां Google Pay (Google Pay Personal Loan) के साथ मिलकर हमें लोन देती हैं। इसमें आपको बता दूँ की Money View Loans सेवा आसान है इसी ऑप्शन से सीधे हमारे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देती हैं। आज हम इसी प्रक्रिया को जानेंगे। 

> अब आपको Money View Loans पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लें। 

> लॉगिन करने के बाद आपको कुछ डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने होंगे। 

PhonePe से पैसे कैसे Transfer करते हैं | Phonepe review in Hindi

Google Pay loan के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स ? 

पैन कार्ड 
एड्रेस प्रूफ 
आधार कार्ड 
इलेक्ट्रिसिटी बिल 
बैंक स्टेटमेंट पासबुक  

> अब आपको Document अपलोड करने के बाद अपना लोन का Application भरकर अपलोड करना है। 

> इसके बाद आपका Loan Application, Money View Loan पर Review में चली जायेगी। 

> इसके बाद आपका Loan Application Approve होते ही आपकी Loan आपके Bank Account में Transfer क्र दी जाएगी। 

Google Pay Loan में क्या-क्या Documents लगते हैं? 

पैन कार्ड 
एड्रेस प्रूफ 
आधार कार्ड 
इलेक्ट्रिसिटी बिल 
बैंक स्टेटमेंट पासबुक

Google Pay Loan ही क्यों? ( Google Pay Instant Loan )

➡ इसमें आपको 100% ऑनलाइन लोन मिलेगा।

➡ इसमें आपको फ्रॉड काम नहीं मिलेगा।  

➡ इसमें आपको Instant Loan मिल जाता है। 

➡ इसमें आपको 5 लाख का लोन तुरंत मिल जाता है। 

➡ इसमें आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। 

➡ इसमें आपको Google Pay EMI Loan Payment  की सुविधा भी मिल जाएगी।

➡ यह भारत का नंबर एक  Online Digital Payment App है। 

Google Pay के बारे में पूछे गए प्रश्न 

Google Pay पर कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि Google Pay आपको लोन कितना दे सकता है। तो मैं आपको बता दूँ कि Google Pay Loan Application के बाद आपको 5 लाख तक का लोन मिल जाता है। गूगल पे से आप 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।  

Google Pay Loan कितने समय के लिए मिलता है?

Google Pay पर लोन का समय 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए मिल जाता है। 

Google Pay Loan कितने ब्याज पर मिलता है?

Google Pay Loan पर ब्याज शुरू में 1.33% है, उसके बाद में 2.5% तक प्रति माह भी हो सकता है। यह आपके क्रेडिट कार्ड स्कोर पर निर्भर करता है। यह interest rate google pay पर अन्य मौजूद कंपनियों का होता है।  

Google Pay Loan कैसे देता है? 

Google Pay Loan देने का काम नहीं करता है परन्तु थर्ड पार्टी के रूप में कुछ कंपनियों से जुड़कर लोन दिलाने का काम करता है।  

Google Pay किस देश की एप्लीकेशन है? 

गूगल पे गूगल का ही एक प्रोडक्ट है,जो अमेरिका देश की कंपनी है। 

यह भी पढ़ें 🙂 :-

गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

 ➡ PhonePe se loan kaise le | फोनपे से लोन कैसे लेते हैं ?

निष्कर्ष :- (Conclusion )

दोस्तों ,उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट के माध्यम से आपको Google Pay se loan kaise le?Google Pay से लोन कैसे मिलता है? Google Pay से लोन कैसे ले सकते हैं? Google Pay से लोन लेने के लिए क्या क्या Documents लगेंगे? Google Pay लोन में कितना ब्याज लगता है? Google Pay लोन Process क्या है?

 इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। और अब आप जान गए होगें Google Pay Kya Hai? और Google Pay se loan kaise le? Google Pay Loan ही क्यों? हम आपके लिए ऐसे और भी बढ़िया पोस्ट हिंदी में लाते रहते हैं। अगर हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा।

ताकि उन्हें भी  Google Pay Kya Hai? और Google Pay se loan kaise le? इसके बारे में जानकारी मिल सके।दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि गूगल पे से लोन किस प्रकार ले सकते हैं। और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो, तो हमें Comment करके जरूर बतायें। आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया।

धन्यवाद 🙂 

Leave a Comment

Avatar 3 Teaser Review Dunki Teaser Review 5 things about AI you may have missed today Sony WF-1000XM5 TWS earbuds with ANC launched in India WhatsApp Releases New ‘Reply Bar’ Feature: What It Is And How It Works