Google Trends क्या है | Google Trends का उपयोग कैसे करें?

Google Trends क्या है? दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको Google Trends के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाला हूँ, साथ ही  आप इस लेख में, ये भी जानेंगे कि Google Trends क्या है? Google Trends में अकाउंट कैसे बनायें?, Google Trends का उपयोग कैसे करें?, Google Trends की विशेषताएं और एक ब्लॉगर के लिए Google Trends से क्या फायदे हैं? एक ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने से पहले Keyword Research करता है।

Blogging का एक महत्वपूर्ण हिस्सा Keyword Research होता है इसीलिए आज के समय में Keyword Research करने के लिए अनेकों Tool मौजूद हैं परन्तु प्रत्येक Tools के डेटा अलग-अलग होते हैं मतलब सभी Tools में कुछ-न-कुछ फर्क जरूर मिलेगा। 

आज के समय में Google Trends एक ऐसा चमत्कारी Tool है, जिसकी सहायता से आप अपने आर्टिकल के लिए ऐसे अच्छे-अच्छे Keywords ढूंढ़ सकते हैं जो Trending में चल रहे हों और जिन्हें ज्यादा search किया जा रहा हो, Google Trends का इस्तेमाल करने का तरीका सीखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Google Trends क्या है? ( Google Trends Kya Hai in hindi )

Google Trends क्या है

Google Trends गूगल कंपनी के द्धारा निर्मित एक ऐसा Tool होता है जो हमें उन सभी Keyword की लिस्ट को दिखाता है जो trending में चल रही हों, और Current Time में यूजर के द्धारा सबसे ज्यादा Searches किये जा रहे हैं।

और इससे हमें ये भी जानने में Help मिलती है कि उस Keyword को को इस्तेमाल करने से हमें फायदा होगा या नहीं। “दूसरे शब्दों में” Google Trends एक ऐसा टूल है जो समय के साथ होने वाले बदलाव को कैच करता है।

यह टूल हमें ग्राफ के रूप में दिखाता है इसके साथ हमें ये भी बताता है कि लोगों के द्धारा किस कीवर्ड को कितनी बार और किस-किस लोकेशन से सर्च किया है। इसलिए इस टूल को बहुत ही अनोखा टूल माना गया है।

Trends का मतलब क्या होता है?

दोस्तों Trends का मतलब होता है कि जब लोग Current Time में किसी चीज को पसंद करते हैं तो उस समय वह चीज़ Trending में कहलाती है यह समय के साथ परिवर्तित होती रहती है। आप जानते ही हैं कि “परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है” ( CHANGE IS THE LAW OF NATURE ) कुछ Keywords ऐसे भी होते हैं जिनका महत्व समय के साथ घट जाता है और उन पर ट्रैफिक भी न के बराबर हो जाता है।

तो Google Trends से आप Keywords की तुलना भी कर सकते हैं कि कौनसा Keyword बेहतरीन है। और किस Keyword का इस्तेमाल करने से पोस्ट में ट्रैफिक बनी रहे। यदि आपका कोई भी आर्टिकल 1st पोज़िशन पर रैंक कर रहा है तो ये जरूरी नहीं है कि वह हमेशा ही 1st पोज़िशन पर ही रैंक करे, क्योंकि पोस्ट लिखने का ये मतलब नहीं होता कि एक बार लिखा और छोड़ दिया हमें समय के साथ उसे Update करते रहना चाहिए।

आपने देखा होगा कि आपका कोई आर्टिकल 1st पोज़िशन पर रैंक कर रहा है, और कुछ समय बाद उसकी पोजीशन रैंक घट जाती है उसका मतलब ये है अब उसमें कुछ Changes हुआ है जिससे Google आपका आर्टिकल की पोजीशन घटा रहा है। Google Trends हर घंटे के Search को रिकॉर्ड करके दिखाता है की किस Keyword का सर्च कब, कितना बढ़ा और घटा है।

Google Trends की स्थापना कब हुई थी?

Google Trends एक गूगल का ही वेबसाइट है Google प्लेटफार्म के द्धारा शुरू की गई सर्विस है। Google Trends को 5 अगस्त 2008 Google Insights For Search के नाम से शुरू किया गया था, जिसे 27 दिसंबर 2012 को इसका नाम बदलकर Google Trends कर दिया गया था।

 गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

Google Trends कैसे काम करता है? 

आपको किसी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है तो आप Google Search का इस्तेमाल करके आसानी से उस टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं इसी प्रकार से पूरी दुनिया के लोग जानकारी ग्रहण करने के लिए Google Search का इस्तेमाल करते हैं।

हम सभी जानकारी के लिए जो भी गूगल पर सर्च करते हैं उसका डाटा Google Trends के पास Save हो जाता है और बाद में वह Save किया हुआ डाटा Google Trends के माध्यम से उपयोग में लेते हैं। अर्ताथ कहने का तात्पर्य यह है, कि लोगों द्धारा सर्च किये गए डाटा को Google अपने Database में Save कर लेता है और उसी डाटा के आधार पर Trending Topics का पता लगाता है और इसे ही Google Trends की प्रणाली कहते हैं।

Google Trends का उपयोग कैसे करें?

Google Trends का इस्तेमाल करना कोई मुश्किल काम नहीं है कोई भी यूजर गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से एक अच्छी पोस्ट लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकता है। नीचे आपको स्टेप बय स्टेप बताया गया कि कैसे आप गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल को ओपन कर लेना है।

Step 2:- इसके बाद आपको सर्च बार में सर्च करना है Google Trends. फिर सबसे पहली वेबसाइट Google Trends पर क्लिक करना है।

Step 3:- अब आपको सबसे ऊपर एक बॉक्स Enter a Search term or a topic में, आप जिस भी टॉपिक पर keyword search करना चाहते हैं उस टॉपिक को सर्च करें।

Step 4:- जैसे उदहारण के तौर पर अगर आप क्रिकेट पर लिखना कहते हैं तो IPL 2022 सर्च करें। गेम पर लिखना चाहते हैं तो उस गेम का नाम, और अगर टेक्नोलॉजी के बारे में , तो टेक्नोलॉजी सर्च करें।

Step 5:- आपको उसी के नीचे country, Time, Category और Web Search में से अपने हिसाब ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। जैसा भी डेटा आप सर्च करना चाहते हो।

Step 6:- अब आपको सबसे आपके सर्च करे हुए टॉपिक के मुताबिक Related topics और Related Queries दिखने लगेंगी यही से आप कीवर्ड्स को लेकर अपना आर्टिकल लिख सकते हैं। 

 Google Pay se loan kaise le? गूगल पे से लोन कैसे लें? जाने पूरा प्रोसेस

Google Trends के फायदे 

Google Trends एक गूगल का ही टूल अपना टूल है जो की ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में जानकारी देता है। इस टूल के कई निम्नलिखित फायदे है जो कि ब्लोग्गेर्स को काफी मदद करते हैं। नीचे आपको इस टूल के कुछ फायदों के बारे में बताया गया है। आप पढ़कर उसके बारे में जान सकते है।

Google Trend की मदद से आप पूरे वर्ल्ड में ट्रेंडिंग टॉपिक्स और कीवर्ड्स के बारे में जान सकते हैं।

ब्लोगेर्स इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इस टूल में किसी भी टॉपिक से जुड़े कीवर्ड के पॉपुलैरिटी को अलग-अलग देश से कम्पेयर करके पॉपुलैरिटी को चेक कर सकते हैं।

सबसे खास बात इस टूल की यह है कि इसमें किसी भी टॉपिक का 1 साल तक के पुराने डेटा को देखा जा सकता है।

साथ ही साथ दो ट्रेंडिंग टॉपिक को कम्पाइरिंग करके उनके ट्रेंड्स को देखा जा सकता है।

Interest Over Time Graph 

इस टूल में जब भी आप किसी टॉपिक के ट्रेंड या कीवर्ड के बारे में जाने के लिए उसे सर्च करते हैं, तो सबसे आपको उस टॉपिक का एक ग्राफ दिखाई देता है। जिसमे आपको आज से लेकर पिछले एक साल तक के पुराने डेटा के ग्राफ को दिखाया जाता है। 

अगर उस ग्राफ को ध्यान से देखें तो उस में हर हफ्ते के ट्रेंड के बारे में बताया जाता है। जिसमे ये ग्राफ शो करता है कि किस हफ्ते में कितना उस टॉपिक के बारे में सर्च किया गया है आपको बता दें जैसे- जैसे ग्राफ ऊपर जाता है। 

तो आप समझ जाये उस टॉपिक के बारे में ज्यादा सर्च किया जा रहा है, और नीचे आपको वो सभी queries भी दे दी जाती हैं जिनसे पता चलता है कि किस बार में सर्च किया जा रहा है। और अगर ग्राफ नीचे जाता है तब आप समझ जाये कि उस टॉपिक के बारे कम सर्च किया जा रहा है। ध्यान दें अगर ग्राफ 35 से ऊपर तो जरूर होना चाहिए तभी आप उस टॉपिक के कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे।

यह भी पढ़ें:-

Google account कैसे delete करें ? जानिए हिंदी में

PhonePe Account Delete Kaise kare | फ़ोन पे अकाउंट डिलीट कैसे करें?

PhonePe से पैसे कैसे Transfer करते हैं | Phonepe review in Hindi

निष्कर्ष :- (Conclusion )

दोस्तों ,उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट के माध्यम से आपको Google Trends क्या है | Google Trends का उपयोग कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। और अब आप जान गए होगें Google Trends क्या है | Google Trends का उपयोग कैसे करें? हम आपके लिए ऐसे और भी बढ़िया पोस्ट हिंदी में लाते रहते हैं।  

अगर हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा। ताकि उन्हें भी गूगल ट्रेंड्स के बारे विस्तार रूप से जानकारी मिल सके। और वे भी इसका इस्तेमाल कर करके कीवर्ड रिसर्च कर सकें।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि फोनपे से लोन किस प्रकार ले सकते हैं। और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो, तो हमें Comment करके जरूर बतायें। आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया।      

Leave a Comment

5 things about AI you may have missed today Sony WF-1000XM5 TWS earbuds with ANC launched in India WhatsApp Releases New ‘Reply Bar’ Feature: What It Is And How It Works Best deals on iPhone 14 and iPhone 13 across Amazon, Flipkart ChatGPT with Vision overtakes Google Bard: Why it is the future of AI