IND vs NZ Weather Report: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला चल रही है। जिसका तीसरा और आखिरी टी-20 मैच मंगलवार, यानी 22 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। यह मुकाबला नेपियर शहर के मैकलीन पार्क में होगा। और यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
टॉस दोपहर 11:30 बजे होगा। पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका. दूसरे मुकाबले में भी बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस नेपियर के मौसम का हाल जानना चाहते हैं तो चलिए आगे के लेख में हम इसी के बारे में विस्तारपूर्वक बात करने वाले हैं।
अनुक्रम
तीसरे टी-20 मैच में बारिश की संभावनाएं (IND vs NZ Weather Report)
तीसरा टी-20 मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। हार्दिक पंड्या के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक के बदौलत और दीपक हुड्डा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रन के अंतर से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगा, वहीँ, टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
तीन मैचों की सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है। तीसरे टी-20 मैच में बारिश के होने की संभावनाएं हैं। इस सीरीज के दोनों मुकाबलों में बारिश ने मैच में खलल डाला है। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की मेट सर्विस के मुताबिक मैच के समय अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा। रात के समय 19 फीसदी बारिश के आसार हैं। वहीँ, मैदान पर बादल छाए रहेंगे।
मैकलीन पार्क पिच रिपोर्ट (IND vs NZ 3rd T20)
मैकलीन पार्क की पिच की बात करें तो इस पिच को न्यूजीलैंड में बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस ग्राउंड में केवल 5 टी20 मैच खेले गए हैं। यहाँ पर खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है। पिच कभी-कभी धीमी हो जाती है। इसलिए गेंदबाज इस मैदान के बड़े आकार का फायदा उठा सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैम्पमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, माइकल ब्रेसवेल, एडम मिलने और लौकी फर्ग्युसन
तीसरे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार
तीसरे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैम्पमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिलने, लौकी फर्ग्युसन
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं।
AahuTech Official Telegram Link | AahuTechCricketTips |
और हाँ दोस्तों अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आये हैं तो सब्सक्राइब जरूर कर लें ताकि आगे भी ऐसी जानकारी हम आपको देते रहेंगे। क्रिकेट से जुड़ी जानकारी आपको मिलती रहेगी, आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की बहुत सीख मिलती है।
अंत तक पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया

यह भी पढ़ें :-:
➡ T20 WC Prize Money: फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी कितनी राशि, जानिए
➡ Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से लिया संन्यास, अब नए रोल में दिखेंगे मुंबई इंडियंस के साथ
➡ India का अगला मैच कब है 2022 | India का अगला मैच किस टीम से है?