Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ भारत में होने जा रहा लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की खबर लीक हो चुकी है जिसमे बताया गया है कि इस बार Infinix 108MP वाला 5G स्मार्टफोन भारत में लाने वाली है। Infinix कंपनी के मोबाइल फ़ोन को भारत में बहुत सारे लोगो द्वारा पसंद किया जाता है क्योंकि कम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ कई सारे अच्छे स्मार्टफ़ोन को Infinix द्वारा लॉन्च किया जाता है। जो कि लोगो द्वारा बहुत सारे लोगोद्वारा पसन्द किया जाता है

लीक हुई खबर के अनुसार यह बताया गया है कि Infinix इस स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ कम बजट में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 108MP कैमरा के साथ 5G बैंड का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में एक बड़ी अमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। हालाँकि फीचर्स के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन कुछ जानकरी फ़ोन के बारे में सामने आयी है जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

Infinix Note 12 5G के फीचर्स

Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक ड्यूल LED फ़्लैश दिया गया है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया गया है और साथ में दो मिनी कैमरा दिए गए हैं जो अल्ट्रा वाइड और ज़ूमिंग का काम करते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक बड़ी अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है जहाँ बताया गया है यह अब तक तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोएन में मोनो स्पीकर दिए जा सकते हैं जिनका साउंड साधारण स्पीकर की तुलना में लाउड होता है। फ़ोन में 3.5 MM का जेक के साथ टाइप सी केवल का सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा नीचे के साइड के साइड में ड्यूल माइक्रोफोन की सुविधा दी गयी है। जैसा कि फ़ोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है जिससे फोन ेके फीचर्स के बारे में कोई स्पष्ट जानकरी नहीं आयी है।

लॉन्च तारीख और प्राइस

Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होने की बता की जाए तो इस स्मार्टफोन की जुलाई के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की निश्चित तारीख की जानकरी सामने नहीं आयी है लेकिन इस स्मार्टफोन को जुलाई में किसी तारीख को लॉन्च कर दिया जायेगा। अगर फ़ोन के प्राइस की बात की जाये जाये तो यह यह फ़ोन तीन वैरिएंट में लॉन्च होने वाला है जहाँ 4GB और 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो सकती है। और दूसरे 6GB और 128 GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा टॉप वैरिएंट 8GB और 128 GB की कीमत 14,999 रुपये तक हो सकती है।

click-here

New Launch Phone: See Now

Poco C31 5000 mAhVivo T1 5GOneplus Nord 2T 5G
realme C30Samsung Galaxy F13Oppo Reno 8 series

Leave a Comment

5 things about AI you may have missed today Sony WF-1000XM5 TWS earbuds with ANC launched in India WhatsApp Releases New ‘Reply Bar’ Feature: What It Is And How It Works Best deals on iPhone 14 and iPhone 13 across Amazon, Flipkart ChatGPT with Vision overtakes Google Bard: Why it is the future of AI