
Input and Output device किसे कहते है और ये क्यों इस्तमाल किये जाते हैं, अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आप निश्चिंत हो जाइये क्योंकि आज की इस पोस्ट में, मैं आपको Input and Output device in hindi में जानकारी देने वाला हूँ। आपको बता दें कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इनपुट और आउटपुट डिवाइस की पूरी जानकारी विस्तार रूप से मिल जाएगी।
जैसा कि हम सभी यह बात बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि कंप्यूटर और मानव के बीच का संबंध कई वर्ष पुराना है और कंप्यूटर हमेशा से मानव जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। क्योंकि आज मानव कंप्यूटर की सहायता से वो काम भी आसानी से कर लेता है जो कि पहले के समय में असंभव लगते थे। इसके अलावा कंप्यूटर मानव जीवन में समय का बहुत बचाव करता है।
आज वो सारे काम बहुत ही काम समय में हो जाते हैं जिन्हे पहले करने में बहुत मेहनत और समय लगता था। जैसा कि हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए कंप्यूटर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, ठीक ऐसे ही कंप्यूटर के काम को आसान करने के लिए कुछ devices इस्तेमाल किये जातें है। जिनमे से कुछ मुख्य डिवाइस Input and Output Device हैं। हालाँकि आगे कि पोस्ट में हमने इस बात पर विस्तार रूप से चर्चा की है जिसके बारे में आपको आगे की पोस्ट में जानने को मिलेगा।
अनुक्रम
- 1 Input and Output Device in Hindi
- 2 Input device क्या है – What is Input device in Hindi?
- 3 Input Devices के कार्य
- 4 Input Devices in hindi
- 5 Input Devices के उदाहरण
- 6 Output Device क्या है – What is Output device in Hindi?
- 7 Output Device के कार्य
- 8 Output Devices in hindi
- 9 Output Device के उदहारण
- 10 INPUT AND OUTPUT में क्या अंतर है :-
Input and Output Device in Hindi
Input and Output Device कंप्यूटर के वे डिवाइस होते हैं जो किसी कंप्यूटर को उसका काम करना में सहायता प्रदान करते हैं। Input and Output Device in Hindi कंप्यूटर के बहुत ही अहम हिस्से होते हैं इनके बिना कंप्यूटर का अपना पूरी तरह से काम करना एक तरह से असंभव होता है। कई प्रकार के Input and Output Device होते हैं जिनका काम भी एक दूसरे से बिलकुल विपरीत होता है।
कुछ मुख्य Input and Output Device के बारे में बात की जाए तो Keyword, Mouse, Joystick, Touch Pads, Pen Input, Speaker, Projector, Monitor, Printer, CPU आदि ये कुछ बहुत मुख्य कंप्यूटर के इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस हैं जो कि कंप्यूटर को उसका काम आसान करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। हालाँकि इन सभी डिवाइस का कंप्यूटर के साथ बहुत अटूट संबध होता है लेकिन और भी कुछ डिवाइस होते हैं जो कंप्यूटर के साथ अपना काम करते हैं।
Input device क्या है – What is Input device in Hindi?
Input device कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस में डेटा को भेजने के लिए किया जाता है। मुख्यता इन डिवाइस का इस्तेमाल कंप्यूटर में डेटा को भेजने के किये जाता है लेकिन कुछ इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल Command देने के लिए भी किया जाता है। Keyword और MOUSE बहुत ही प्रचिलित Input devices हैं जो कंप्यूटर में डेटा भेजने का काम करते हैं।
Input Devices के कार्य
Input devices वे hardware devices होते हैं जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा भेजने के लिए किया जाता है। देखा जाये तो टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई प्रकार के Input devices होते हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग डाटा को कंप्यूटर में भेजने के लिए किया जाता है। keyword और mouse बहुत ही प्रचिलित input devices हैं। जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर में विशेष रूप से किया जाता है।
> Output Device क्या है? Output Device की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण
> Software Defined Network (SDN) in Hindi | SDN Network Hindi
Input Devices in hindi
Input Devices in hindi की बात करे तो कंप्यूटर के कई इनपुट डिवाइस होते हैं जो कि कंप्यूटर को उसका काम करने में सहायता करते हैं। इन डिवाइस को हार्डवेयर डिवाइस भी कहा जाता है कुछ मुख्य इनपुट डिवाइस हैं जैसे- Keyword, Mouse, Scanner, Stylus Pen, OCR, OMR, MICR, Microphone, joystick, Light Pen, Digital Camera आदि।
Input Devices के उदाहरण
कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस के कई सारे उदहारण हैं जैसे :- keyword , mouse , joystick , touch pads , pen inputs आदि। इन सभी के बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है।
keyword :- ये एक कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है। जिसके इस्तेमाल से डाटा को टाइप करके कंप्यूटर में भेजा जाता है। कीवर्ड का हिंदी में अर्थ होता है ( कुंजीपटल ) इसका अविष्कार ” क्रिस्टोफर लेथेम सोलेज” ने किया था। आमतौर पर इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में टाइप या उसे नियंत्रण करने के लिए किया जाता है।
Mouse :- माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसमे दो बटन होते हैं। एक दायां (left ) और दायां (right ) , दोनों बटनों का काम अलग- अलग होता है। आमतौर पर माउस का इस्तेमाल स्क्रीन पर items को चुनने के लिए किया जाता है या फिर किसी पेज को खोलने या बंद करने के लिए जाता है। इसके अलावा माउस का इस्तेमाल और भी कई काम में अपनी जरूरत के हिसाब से किया जाता है।

Joystick :- ये भी एक इनपुट डिवाइस है जिसे pointing device कहा जाता है। इसका इस्तेमाल जायदातर गेमिंग में किया जाता है। ये बिलकुल माउस की तरह ही काम करता है जैसे माउस को इधर- उधर करने पर पॉइंट मूव करता है ठीक वैसे ही जोस्टिक का लीवर मूव करने पर सेलेक्ट पॉइंट मूव करता है। ये डिवाइस गेम यूजर को गेम प्ले करने में काफी अछि परफॉरमेंस है।
Touch pads :- Touch pad एक hardware का इनपुट डिवाइस है। जिसे कई सारे नामों से जाना जाता है जैसे :-Glide Pad, Glide Point, Pressure Sensitive Tablet और Track Pad आदि। आमतौर पर इसका इस्तेमाल लैपटॉप में माउस की जगह पर किया जाता है। माउस की तरह इसमें भी दो बटन होते हैं। जो की left click और right click करने के लिए use किये जाते हैं।
Pen input :- पेन कंप्यूटर हार्डवेयर में एक इनपुट डिवाइस होता है वैसे लाइट पेन (Light Pen) का प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर कोई चित्र या ग्राफिक्स बनाने में किया जाता है इनके इस्तेमाल के लिए आपके कंप्यूटर में एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम का होना जरूरी है, जो हैण्डराइटिंग( Handwriting ) को समझता हो. इस सॉफ्टवेर के होने पर ही आप अपने कंप्यूटर या टेबलेट पर टाइप करने की जगह कुछ लिख सकते हो. ये हाथ में पकड़ कर इस्तेमाल किये जाने वाले यन्त्र होते है. जो पेन के आकर के होते है
Output Device क्या है – What is Output device in Hindi?
Output device कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा को लेने के लिए किया जाता है Speaker और Projector बहुत ही प्रचिलित Output device हैं जो कंप्यूटर से डेटा लेकर देने का काम करते हैं।
Output Device के कार्य
output devices वे hardware devices होती हैं। जिनका इस्तेमाल डाटा को कंप्यूटर से बहार भेजने के लिए किया जाता है। बहुत सारे output devices होते हैं जिनका इस्तेमाल भी अलग -अलग तरह से किया जाता है। वे सारे डिवाइस जो डाटा कंप्यूटर में से बहार भेजते हैं उन्हें Output device कहते हैं। जैसे कि स्पीकर का इस्तेमाल साउंड को बहार भेजने के किये जाता है और डिस्प्लै का इस्तेमाल कुछ भी दिखाने के लिए जाता है।
Output Devices in hindi
Output Devices in hindi की बात करे तो कंप्यूटर के कईआउटपुट डिवाइस होते हैं जो कि कंप्यूटर को उसका काम करने में सहायता करते हैं। इन डिवाइस को हार्डवेयर डिवाइस भी कहा जाता है कुछ मुख्य आउटपुट डिवाइस हैं जैसे- Monitor, Printers, Speakers, Plotters, Hard Disk, CD ROM, DVD, BLU-RAY DISK, Flash Drive, Memory Disk आदि।
> Coding क्या है और Coding Language कैसे सीखे ?
> नेटवर्क क्या होता है और कितने प्रकार के होते है ?
Output Device के उदहारण
कंप्यूटर के Output devices के कई उदहारण हैं जैसे :- Speaker, Projector, Monitor, Printer, Headphones आदि। इन सभी के बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है।
Speaker :- स्पीकर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल मोबाइल , लैपटॉप , टीवी , रेडियो आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में साउंड के लिए उपयोग किया जाता है। ये बहुत ही उपयोगी डिवाइस है। इसके द्वारा हम किसी भी डिवाइस से निकलने वाली ध्वनि को आसानी से सुन सकते हैं।
Projector :- प्रोजेक्टर का नाम अपने कभी न कभी जरूर सुना होगा या शायद कभी देखा भी होगा। ये एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल किसी भी वीडियो या इमेज को सफेद स्क्रीन या किसी अन्य चीज पर दिखाने के लिए किया जाता है। साथ ही साथ किसी वीडियो या इमेज को विस्तार से दिखाने के लिए भी किया जाता है।
Monitor :- मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है। जिसे विज़ुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर का एक बहुतं ही अहम हिस्सा है। इसके बिना कंप्यूटर अधूरा होता है। देखने में तो ये टीवी जैसा ही होता है पर काम बिलकुल टीवी से अलग करता है।

Printer :- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है इसका इस्तेमाल किसी भी फोटो , डाटा , डॉक्यूमेंट अदि जैसे उपयोगी चीजों को किसी भी सफेद कागज पर प्रिंट करने के लिए किया जाता है। ये black & white एवं colorful दोनों तरह के प्रिंट बहुत ही आसानी से कर देता है।
CPU :- CPU एक आउटपुट डिवाइस है जिसका full form होता है Central processing unit. इस डिवाइस को प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है। ये हार्डवेयर का एक वह छोटा हिस्सा है जिसका इस्तेमाल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को नियंत्रित करने के लिए किये जाता है।
INPUT AND OUTPUT में क्या अंतर है :-
मुख्य अंतर Input and Output Device में यह है कि, Input device का इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा भेजने के लिए किया जाता है, जबकि OUTPUT DEVICE का इस्तेमाल कंप्यूटर से डाटा लेने के लिए किया जाता है। वैसे देखा जाये तो दोनों का काम एक दूसरे के विपरीत होता है एक से डाटा भेजा जाता है वहीं दूसरे से डाटा लिया जाता है।
FAQs
की-बोर्ड (Keyboard) , माउस (Mouse), स्कैनर (Scanner), जॉयस्टिक (Joystick)
ट्रैकबाल (Trackball), टच स्क्रीन (Touch Screen), बार-कोड रीडर (Bar Code Reader)
Keyboard ( कीबोर्ड )
Mouse ( माउस)
Microphone ( माइक्रोफोन )
Scanner ( स्कैनर )
Trackball ( ट्रैकबॉल )
यह भी पढ़ें :-
Conclusion (निष्कष ):-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Input and Output device किसे कहते है और ये कितने प्रकार के होते हैं। इसकी पूरी जानकरी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारे इस लेख अच्छा लगा हो और इस पोस्ट से मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि आपके दोस्तों को भी Input and Output Device in hindi की जानकारी मिल सके।
दोस्तों अगर आपके पास Input and Output Device जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। क्योंकि हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
Bahut khub
Very nice
Very nice 👍👍👍
thanks bro
very useful
thanks for comment
आपके द्वारा जानकारी दी गई हमें बहुत पसंद आई और सब मुझे बहुत अच्छी लगी जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏🙏🙏
thanks for comment
आपने हमें अच्छे से जानकारी दी जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ll
thanks for comment
B sc 1yer mejor ki jankari do na
okey, thanks for comment