Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? जी हाँ दोस्तों आज की पोस्ट बहुत ही लाभदायक होने वाली है, उन सभी लोगों के लिए जो Instagram चलाने के साथ-साथ Images और Videos बनाकर डालते हैं। क्योंकि वह जानते हैं, कि आज के समय में Instagram पर लोग पैसे भी कमा रहे हैं, पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आपके Followers अच्छे खासे हों। लेकिन Followers को बढ़ाना इतना आसान काम नहीं है।
Instagram Followers को बढ़ाना एक कठिन और समय लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है। आज की इस पोस्ट में आप सीखेंगे की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? के वो 3 तरीके जानेंगे, जिससे आप भी अपने Instagram के Followers की संख्या बढ़ा सकते हैं। आज के समय में Instagram सिर्फ Social Media ही नहीं, बल्कि लोगों के लिए पैसे कमाने का Business और Online पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है।
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए कुछ बातें Important होती हैं उन बातों को जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपके Instagram पर Followers बढ़ सकें। तो चलिए अब फॉलोवर्स को बढ़ाने के तरीकों के बारे में बात करते हैं।
अनुक्रम
- 1 Instagram पर Followers कैसे बढ़ायें?
- 2 Instagram पर फ्री में Followers बढ़ाने का तरीका
- 3 Instagram Account को Professional Account में कैसे बदलें?
- 4 Instagram में Privacy कैसे लगाएं ?
- 5 Privacy से क्या-क्या hide कर सकते हैं?
- 6 Limits :-
- 7 Activity Status
- 8 Mentions
- 9 Popular UP App से बढ़ाएं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर
- 10 Popular Up App की विशेषताएं –
- 11 Share this:
- 12 Related
Instagram पर Followers कैसे बढ़ायें?

इंस्टाग्राम आज के समय में दुनिया भर में इस्तेमाल और पसंद किये जाने वाला लोकप्रिय एप्प बन गया है। यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे लोग पैसे कमाने के साथ-साथ पॉपुलर भी हो रहे हैं। इसके लिए आपके Followers होने चाहिए। इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। >>
> प्रतिदिन नियमित रूप से Post को डालना है, किसी भी दिन Gap न करें।
> हमेशा Trending Content पर Post करें।
> ऐसे Topics पर पोस्ट डालें जो सभी को पसंद आये न की आपको।
> अच्छे Topics ढूढ़ने के लिए अन्य सोशल मीडिया जैसे :- Facebook और Twitter का इस्तेमाल करें।
> Week में एक बार Live जरूर आएं इससे आपकी Reach बढ़ेगी।
> Images और Videos को Instagram ज्यादा Promote करता है।
> पोस्ट की Reach को बढ़ाने के लिए Organic के साथ-साथ Paid Methods का Use करें।
> बढ़िया Caption का इस्तेमाल करें, यह नए यूज़र्स को ढूढ़ने की अनुमति देता है।
> अपनी पोस्ट में कुछ नया करें जिससे यूज़र्स आपकी पोस्ट ज्यादा बार देखे और शेयर भी करे।
> हमेशा अच्छी Information ही शेयर करें, जिससे ट्रस्ट बढ़ता है।
Instagram पर फ्री में Followers बढ़ाने का तरीका
कैप्शन आपको अपने कंटेंट के बारे में इनफार्मेशन देता है इससे यूज़र्स followers को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। यह नए यूज़र्स को ढूढ़ने का भी काम करता है। जो नए यूज़र्स होते हैं वह आपके कंटेंट के बारे में कैप्शन द्वारा ही जानते हैं इसमें आप अपने फॉलोवर्स को Specific करने के लिए कह सकते हैं, जैसे :- आपने किसी Videos को पोस्ट किया तो आप किसी मित्र को Tag करें या किसी चीज पर कमेंट करें।
नियमित रूप से पोस्ट करना
लोगों के साथ जुड़ें, उनके साथ कन्वर्सेशन भी करें। आप दिन में कम से कम एक पोस्ट तो जरूर इंस्टाग्राम पर शेयर करें। चाहें वो पोस्ट हो या फिर Instagram Stories हो, आपको अपनी आईडी अपडेट रखनी चाहिए और कभी -कभी आपकी पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आती है तो वह आपके अकाउंट में इंटरेस्ट कम कर देते हैं ऐसे में आपको इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना बहुत जरूरी हो जाता है।
यूज़र्स को एंगेज रखना
जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई इमेज या रील्स पोस्ट करते हैं तो उस पर यूज़र्स कमेंट करते हैं। तो ऐसे में आपको हमेशा उन्हें लाइक या जवाब देकर उनके साथ जुड़े रहना चाहिये। जब आप अपने कैप्शन में कॉल-टू-एक्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको लोगों से जवाब देने की उम्मीद करनी चाहिए और जवाब देने के लिए तैयार भी रहें। जब आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं तो इंस्टग्राम के followers को लगता है कि आप यूज़र्स के साथ connected हैं जिससे आपके फॉलोवर्स लगातर जुड़ते रहेंगे और बढ़ते रहेगें।
Instagram Account को Professional Account में कैसे बदलें?
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए Step-By-Step प्रोसेस है, आप एक बात तो जानते ही हैं, कि आज के समय में बिना मेहनत के कोई काम नहीं कर सकते, किसी भी काम को करने के लिए Consistency होना बहुत जरूरी है। आप अपने काम को लगातार करते रहें सफलता आपको जरूर मिलेगी।
आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए की इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है। आपको मेहनत खुद ही करनी होगी, हर चीज का प्रॉसेस होता है इसका भी है, जिसमे थोड़ा समय लगता है। आपके पास नया इंस्टाग्राम अकाउंट हो या फिर पुराना हो सबसे पहले आप अपने अकाउंट को professional account में change करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
Step 2. नीचे से राइट साइड में अपनी profile में जाएँ।
Step 3. अब ऊपर की ओऱ राइट साइड में 3 lines पर क्लिक करें।

Step 4. यहां नीचे आपको setting पर क्लिक करना है।

Step 5. Setting में से Account पर जाएँ।

Step 6. Account में आपको सबसे नीचे Switch to Professional Account पर क्लिक करना है।

Step 7. अब आपको अपनी Category select करनी है।

Step 8. अब आप अपने Account का Type सेलेक्ट करें।
Step 9. अब आपकी Profile में Promotions का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 10. Promotions के ऑप्शन के बाद ही अपनी Instagram Profile को Ads के जरिये Promote कर सकते हैं, इसलिए इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
Instagram में Privacy कैसे लगाएं ?
Instagram में प्राइवेसी लगाने के कई सारे फायदे होते हैं इसीलिए इसका इस्तेमाल भी कई सारे लोग करते हैं अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फोलो कर अपने अकाउंट को प्राइवेट करें-
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने फोने में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।
Step 2 :- इसके बाद आपको नीचे अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step 3 :- अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड में तीन लाइन्स पर क्लिक करना है।

Step 4 :- फिर आपको setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5 :- अब आपको कई सारे ऑप्शन देखेंगे जिनमे से आपको Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 6 :- आपको एक private account का ऑप्शन दिखेगा उसे आपको ऑन कर देना है।
Step 7 :- Private Account के ऑप्शन को ऑन करते ही आपका अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा अब आपके पोस्ट, followers वही देख सकता है जो आपकी following में मतलब अपने अनुमति दी हो।
Privacy से क्या-क्या hide कर सकते हैं?
Privacy का इस्तेमाल कर हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हम कई निम्नलिखित चीज़ो को अपने मुताबिक हाईड कर सकते है अर्थात हम कई सारे स्टेटस को हाईड कर सकते हैं।
Limits :-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लिमिट लगा सकते हैं कहने का तात्पर्य कुछ इस प्रकार है क़ि अगर आप किसी यूजर के मैसेज से परेशान हैं और आप चाहते कि वह यूजर आपको ज़्यादा मैसेज न कर पाए तो आप ऐसे में Limit को ऑन करके इसका इस्तेमाल केर सकते हैं इसके अलावा comment पर भी लिमिट लगा सकते हैं।
Activity Status
Activity Status एक बहुत ही कमाल का फीचर है इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के last seen को छुपा सकते है। कहने का मतलब यह है कि अपने देखा होगा क़ि जब भी किसी व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर chat कर रहे होते हैं तो उसका लास्ट सीन ऊपर शो करता है लेकिन आप उस Last Seen को हाईड कर सकते हैं।
Mentions
Mentions का इस्तेमाल भी कई सारे लोग करते हैं इससे होता यह है क़ि अगर आप किसी को कमेंट में tag या mention करते हैं तो उस किये कए टैग को कोई भी देख सकते हैं लेकिन अगर आप mentions का इस्तेमाल करके उस tag और mentions को hide कर सकते हैं। इससे फिर कोई आपके मेंशन को नहीं देख पायेगा।
Popular UP App से बढ़ाएं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर
Popular Up एक बढ़िया एप्पलीकेशन है जो आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बिल्कुल रियल और जेन्युइन फॉलोवर् को बढ़ाता है। और आपको पता ही है इंस्टाग्राम अभी के समय मे कितना पॉपुलर प्लेटफार्म है और बहुत सारे लोगो का यह व्यवसाय भी है।
यदि आप भी इंस्टाग्राम से व्यवसाय करना चाहते है तो आपके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि आपके निजी प्रोफाइल पूरी तरह से भरा होना चाहिए, तभी व्यक्ति आपके पास स्पॉन्सर्ड के लिए आएगा जिससे आपको earning होगी।
यदि आप अपने इंस्टा प्रोफाइल पर लाखों में फॉलोवर्स को जुटा पाए तो मेरा मानना है कि आप इससे तो पहले के मुकाबले में ज्यादा पॉपुलर होंगे। और फिर आपका प्रोफाइल पैसे कमाने लायक हो जायेगा
ऐसा तभी संभव है जब आप Popular Up जैसे एप्प का इस्तेमाल करेंगे और इसे आप बिलकुल ही फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च नही करने पड़ेंगे तो आप इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Popular Up App की विशेषताएं –
> इस एप्प से Sign Up करते ही Bonus में 20 Follower, 5 Likes दिए जाते है।
> Popular Up में Followers बढ़ाने के लिए Coins का इस्तेमाल करना पड़ेगा
> Coins को बढ़ाने के लिए कई सारे Task दिए जाते है इससे आप फ्री में कॉइन ले सकते है।
> अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी Coin प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें :-
> जारी हुआ फ्री फायर में नया इवेंट ऐसे मिलेगा फ्री में Waggor Pet और Gloo Wall का स्किन जानिए
> Higo Trade App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
> ONEOP Trade क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाए ?
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? जानिए 3 तरीके की पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर फोल्लोवर्स बढ़ाने के बारे में ज्यादा से जायदा जानकारी देने की कोशिश की है। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी Instagram follower की पूरी जानकारी मिल सके, अथवा आपके दोस्त भी Instagram पर अपने follower बड़ा सके।
और हाँ इस पोस्ट से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न आपके पास हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
thanks for sharing valuable knowledge and information.