
Instagram Story कैसे Download करें ? दोस्तों आप सभी लोग Instagram का Use जरूर करते होंगे, और ऐसे में कई बार आप लोगों को Instagram Story Download करने की जरूरत पड़ जाती होगी। लेकिन जानकारी न होने के कारन हम Story Download नहीं कर पते हैं।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको Instagram Story कैसे Download करें ? इसके बारे में बताऊंगा। Instagram Story Download करना बहुत ही आसान है, मैंने इसमें आपको website या App से Instagram Story Download कैसे करते हैं इसके बारे में बताया है।
Instagram से पहले सभी Social Media User Facebook को ज्यादा इस्तेमाल करते थे मगर जब से Instagram Reels आया है तब से Instagram की reach बढ़ती जा रही है जिससे Instagram ने सभी popular Apps को पीछे कर दिया है।
इंटरनेट पर कई सारी website Instagram story को save या download कराती है, लेकिन इसमें एक दिक्क्त आती है जब आप किसी भी story saver website से story save करते है, तो उसमे song या music नहीं आता है।
अगर आप Song के साथ स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गई जानकारी को प्राप्त करें इसमें जिसमे बताया गया है, कि कैसे आप Instagram story को song के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
Note :- Instagram Story Download करने के लिए Public account होना जरूरी है, आप किसी भी private account में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड नहीं कर सकते। आप पब्लिक अकाउंट में किसी भी account की Instagram story को डाउनलोड कर सकते हैं।
अनुक्रम
Instagram Story कैसे Download करें ?
Instagram story डाउनलोड कैसे करें ? Instagram story डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, अगर आप किसी भी Instagram account की story को डाउनलोड करना चाहते है। तो आप निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें। जिससे आप बहुत ही आसानी से Instagram story को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step by Step फॉलो करें :-
step 1:- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन कर लेना है, अब आपको अपने user name को कॉपी कर लेना है अगर आप किसी और की Instagram Story को डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसका user name copy करें।
step 2:- अब आपको google search open करन है, और उसमे सर्च करना है -( Instagram story saver )

step 3:- अब आपको सबसे पहली वाली website को open कर लेना है , आप चाहें तो यहाँ पर ( Instagram story saver ) क्लिक करके भी उस website में जा सकते हैं।
step 4:- अब अपने जिस भी account का user name copy किया है, उसे इस story saver website में Download Instagram Stories के निचे Enter Instagram account user name में pasteकर दें।

step 5:- paste करने के बाद नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करें। अब इस Account की सारी story आपको नीचे दिखाई दे रही होगी उसमें से आप जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Story App से कैसे Download करें ?
Instagram Story को App से कैसे Download करें ? तो हम ऐसी के बारे में जानने वाले है, लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जर्रोर है की जब आप Instagram Story को Download करने के लिए किसी भी Application का इस्तेमाल करते हैं।
तो वह आपसे आपका Instagram Account Login ID मांगते हैं तो वहां पर आपको अपनी Original Account Id से Login नहीं करना है। इसके लिए आप अपनी किसी Fake Id से login करें, अगर आपके पास fake Account नहीं है तो आप Create कर लें।
Instagram Story को App से Download करने के लिए निचे दी गए जानकारी को step by step फॉलो करें :-
Step 1:- सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं और वहां पर Story Saver For Instagram लिखकर Search कर करें। और फिर सबसे पहेली वाली application को install कर लें।

Step 2:- Install हो जाने के बाद application को open करें, open करने के बाद Media Files की Permission को Allow कर दें।
Step 3:- Allow करते ही आप application के अंदर पहुंच जायेंगे, अब आपको जिस भी Account की Instagram Story Download करनी है उस Story कि Link को Copy करें लें।
Step 4: Link copy करने के बाद आपको Story Saver For Instagram app में जाना है और उसमे search bar में copy link को paste कर देना है।
Step 5: इतना करने के बाद आपको Download वाले बटन पर क्लिक करके Instagram Story को Download कर लेना है।
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Instagram Story कैसे Download करें ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों भी Instagram Story कैसे Download करें ? इसके बारे में पता चल पाए।
और हाँ अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
Thank you so much bro. 😎😎 your trick was amazing and helpful.😍❤
thankss for comment