|| jio free internet code ,free internet without recharge,jio free intenet hack ||
Jio Free Internet : दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अब जिओ में डाटा खत्म होने पर भी नहीं रुकेगा इंटरनेट जानिए कैसे? जी हाँ दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं। कि कैसे आप जिओ में इंटरनेट खत्म होने के बाद भी चला सकते हैं उसी स्पीड में इंटरनेट, तो अब बात करते हैं कि अब जिओ देश का नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन चुका है।
ऐसा इसलिए मुमकिन हुआ है क्योंकि जिओ ने हमेशा से ही अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान के साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा को पहला स्थान दिया है। जिओ हर बार अपने ग्राहकों को नये ऑफर के साथ सस्ता प्लान भी देता है। जिससे जिओ के सभी ग्राहक बेनिफिट ले सकें। जिसकी वजह से जिओ ग्राहकों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिओ ने एक और सर्विस प्रोवाइड की है जिसकी वजह से अब जिओ में डाटा खत्म होने पर भी नहीं रुकेगा इंटरनेट, क्योंकि जिओ अब आपको दे रहा है बहुत ही आसानी से डाटा लोन, इसकी खास वजह यह है कि आप डाटा लोन का पैसा बाद में भी चुका सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी मैंने आपको इस लेख में बताई है, पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
तो चलिए अब बिना देरी के शुरू करते हैं-
अनुक्रम
क्या आप Jio Emergency Data Voucher के बारे में जानते हैं।
अगर आप एक जिओ प्रीपेड यूजर हैं मतलब आप जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इस सुविधा का लाभ आप उठा सकते हैं। यदि आपका डाटा किसी भी टाइम खत्म हो जाए जैसे: मूवी डाउनलोड करते समय, ऑनलाइन पढ़ाई करते समय अन्य किसी भी कारण से इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। यदि आपको उसी समय इंटरनेट की जरूरत हो तब आप जिओ इमरजेंसी डाटा वाउचर का उपयोग कर सकते हैं।
➡ IPL 2022 : बिना विकेट खोए लखनऊ ने बनाए 210, फिर भी 2 रन से ही मिली जीत
Jio Emergency Data Voucher इस्तेमाल करने का तरीका।
जिओ इमर्जेन्सी डाटा वाउचर का सही से इस्तेमाल करने के तरीके को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
> सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में My Jio App ओपन करना है।
> इसके बाद ऊपर दिए गए मेन्यू विकल्प पर टैप करना होगा फिर मोबाइल सर्विसेज पर जाना है।
> इसके बाद Emergency Data Voucher पर टैप करना होगा
> फिर Get Emergency Data का ऑप्शन चुनें, और Active Now पर क्लिक करें।
> इसके बाद आपके फ़ोन में Emergency Data Activate हो जाएगा।
> प्रत्येक यूजर को 2GB डाटा लोन मिलेगा, जिसकी कीमत 25 रूपये होती है।
> डाटा लोन के रूपए आपको तुरंत देना नहीं होता है।
> My Jio अकाउंट के जरिये बाद में भुगतान करना पड़ता है।
> कंपनी ने यह सर्विस केवल जिओ प्रीपेड यूज़र्स के लिए प्रोवाइड कराई है।
मुझे उम्मीद है कि आप जिओ का डाटा लोन कैसे लिया जाता है, इसकी जानकारी मिल गयी है, अब बात करते हैं, कि लोन कैसे चुकाया जाता है।
कैसे चुकाएँ लोन का पैसा?
लोन का पैसा चुकाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
> सबसे पहले My Jio App को ओपन करें।
> इसके बाद Emergency Data Voucher पर टैप करना होगा।
> फिर Proceed पर क्लिक करके Pay के विकल्प को चुनें।
> यहाँ से आप लोन का भुगतान कर सकते हैं।
➡ Note: अब आप जिओ में इस तरह से डाटा लोन ले सकते हैं जब आपको इसकी जरूरत हो तब ले सकते हैं। और उस समय आपको 2GB इंटरनेट फ्री में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-
निष्कर्ष :- (Conclusion)
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि Jio Free Internet अब जिओ में डाटा खत्म होने पर भी नहीं रुकेगा इंटरनेट जानिए कैसे? इसमें आपने जाना कि जिओ इमर्जेन्सी डाटा वाउचर का सही से इस्तेमाल करने का तरीका और लोन कैसे चुकाया जाता है? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों का डाटा खत्म होने पर क्या करना चाहिए उन्हें भी यह तरीका पता चल जाए और इसका इस्तेमाल कर सके। और हाँ इस पोस्ट से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न आपके पास हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
thanks for sharing valuable knowledge and information …