Metaverse क्या है ? जानिए Metaverse Technology की पूरी जानकारी हिंदी में आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से मिलने वाली है। दोस्तों जैसा कि आज के युग मानव ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से दुनिया भर में काफी कुछ बदलकर रख दिया है। पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव और प्राणी में सबसे ज्यादा बुद्धिमान और समझदार मानव प्रजाति को माना जाता है।
जिसने अपने उच्च बुद्धि और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बहुत कुछ हासिल करा है। आपको बता दें दुनिया भर में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों ने नयी टेक्नोलॉजी Metaverse पर काम करना शुरू कर दिया है। हालाँकि आपको Metaverse क्या हैं ? इस बात की जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं होगी। इसीलिए आपको इस बारे में आगे विस्तार से बताया जायेगा।
खबर के अनुसार ये बताया जा रहा है कि Metaverse टेक्नोलॉजी आने के बाद दुनिया भर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा मानव जीवन को और भी आसान बनाया जायेगा। Facebook दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में गिनी जाने वाली कंपनी का नाम हाल ही में बदलकर Meta रख दिया गया है। जिसके बारे में जरूर पता होगा।
Facebook का नया नाम जो कि Meta है वो काफी हद तक Metaverse से जुड़ा हुआ है। इस बात की और भी अच्छे से पुष्टि आगे की पोस्ट में की जाएगी जहाँ आपको साथ में ये भी बताया जायेगा की Metaverse क्या है, क्या Facebook का नाम बदला गया है, इसके अलावा Metaverse की और भी जानकारी स्पष्ट जानकारी प्रदान कराई जाएगी।
अनुक्रम
- 1 Metaverse क्या है ? ( What is Metaverse in hindi )
- 2 Metaverse से दुनिया में क्या होंगे बदलाव ?
- 3 Metaverse की शुरुआत किसने और कब की थी ?
- 4 Virtual Reality ( VR )
- 5 Augmented Reality ( AR )
- 6 Virtual Reality ( VR ) और Augmented Reality ( AR ) में क्या अंतर है ?
- 7 Metaverse के फायदे
- 8 Metaverse के नुक्सान
Metaverse क्या है ? ( What is Metaverse in hindi )
Metaverse एक तरह की टेक्नोलॉजी है जिसका मुख्य उद्देश्य रियल दुनिया को Virtual दुनिया में कन्वर्ट करना है। कहने का तात्पर्य कुछ इस प्रकार से है कि Metaverse टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोई व्यक्ति खुद को एक जगह से दूसरी जगह Teleport कर सकता है। इससे कोई भी व्यक्ति अपने किसी दूर दोस्त, रिश्तेदार या परिवार वाले के पास पहुंच सकता है।
फिर चाहे वह कितनी भी दूर हो। वैसे देखा जाये तो अब तक की टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम अपने किसी दूर व्यक्ति से Call, Video Call व SMS द्वारा बात कर पाते हैं। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम रियल में अपने किसी दोस्त के पास पहुंचकर उससे बात, देख व साथ ही साथ छू तक पाएंगे।
Metaverse को एक तरह से डिजिटल इंटरसेक्शन समझा जा सकता है। जिसमे डिजिटल आइडेंटिटी के तहत वर्चुअल दुनिया में एंटर किया जा सकता है। इस पूरे प्रक्रिया को होने में कुछ ज्यादा विशेष समय नहीं लगेगा, मतलब हम कुछ ही चंद सेकंडो में एक जगह से किसी दूसरी जागर टेलिपोर्ट हो सकते हैं।
Metaverse से दुनिया में क्या होंगे बदलाव ?
जैसे की Metaverse क्या है ? इस बारे में आपको जानकारी मिल गयी है। लेकिन अब बात आती है कि इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद क्या-क्या बदलाव हमें अपने जीवन में देखने को मिलेंगे। Metaverse के बारे में जानने के बाद ये तो पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि इस Technology से हमारे डिजिटल दुनिया में काफी बड़े और बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेंगे।
अब तक के टेक्नॉलजी के माध्यम से हम अपने किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल फ़ोन के माध्यम से संपर्क कर लेते हैं। इसके अलावा और भी कई डिवाइस जैसे वाहन, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट, आदि जैसे बहुत सी चीजे हैं जिनने मानव जीवन को बहुत आसान कर दिया है। इस सब के अलावा सबसे सयोग मानव जीवन में कप्यूटर का है।
प्राचीन समय से ही मानव का कंप्यूटर से अटूट सम्बन्ध चला आ रहा है, आज कंप्यूटर के माध्यम से मानव अपने बहुत से उन कामो को काफी काम समय में कर लेता है। जिन्हे पहले के समय में करने में काफी वक़्त लगता था। Metaverse के माध्यम से ही भविष्य में मनुष्य एक जगह से दूसरी जगह टेलिपोर्ट होकर वर्चुअल लाइफ का अनुभव कर सकता है।
Metaverse की शुरुआत किसने और कब की थी ?
Metaverse की शुरुआत सन 1992 में Neal Stephenson ( नील स्टेफेंसों ) ने अपने Novel में की थी। इस Novel का नाम Snow Crush था। आपको बता दें कि Novel एक तरह के Writer ( लेखक ) को कहा जाता है। इसका मतलब इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत एक लेख द्वारा की गयी थी। इसके अलावा हाल ही में इस टेक्नोलॉजी पर कई कंपनियों द्वारा काम किया जा रहा है।
Virtual Reality ( VR )
Virtual Reality ( VR ) टेक्नोलॉजी के माधयम से एक अलग ही काल्पनिक दुनिया को बनाया जा सकता है। जो की एक तरह की बिलकुल अलग ही काल्पनिक दुनिया होती है। इस दुनिया में प्रवेश करने के लिए VR headset का इस्तेमाल किया जाता है।
अधिकतर इस टेक्नॉलजी का मोबाइल में Games, video, Clips, Movies और 3D View में किया जाता है। इसके आलावा आपको बता दें कि इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल और भी कई जगहों पर किया जाता है।
Augmented Reality ( AR )
Augmented Reality ( AR ) के माध्यम से वर्चुअल दुनिया को रियल दुनिया से जोड़ा जाता है, जिसमें हम Virtual चीजों को रियल लाइफ में देख पाते हैं। आसान शब्दों में कहूं तो इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से फ़ोन में चल रहे वीडियो व फोटो को रियल लाइफ में बहार निकलकर देखा जैसा सकता है।
जिससे आप अपने फ़ोन की चीज़े जिन्हे वर्चुअल इम्पैक्ट कहा जाता है। उसे आप अपने रियल लाइफ में अनुभव कर पाएंगे। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Hollywood मूवीज में अच्छे Clips को बनाने के लिए अक्सर किया जाता है।
Virtual Reality ( VR ) और Augmented Reality ( AR ) में क्या अंतर है ?
Virtual Reality ( VR ) और Augmented Reality ( AR ) में सबसे बड़ा मुख्य अंतर यह है कि Virtual Reality में एक काल्पनिक दुनिया बनाई जा सकती है, जिसमे VR Headset के माध्यम से Enter किया जा सकता है। जबकि Augmented Reality वर्चुअल दुनिया का वास्तविक दुनिया से जोड़ता है। जिससे हमारे सामने एक Artificial View सामने आ जाता है।
कहना का तातपर्य आपसे कुछ इस प्रकार है कि हम अपने फ़ोन में चल रहे वीडियो व फोटो को स्क्रीन से बहार निकालकर देख सकते हैं और ये सब Augmented Reality ( AR ) के माध्यम से संभव हो पाता है। इसके अलावा आपको दें वीडियो के साथ-साथ आवाज को भी बहार लाया जा सकता है।
Metaverse के फायदे
Metaverse के कुछ निम्न फायदों के बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है। जिनके बारे में आप नीचे पढ़कर जान सकते हैं।
• Metaverse टेक्नोलॉजी के आने के बाद मानव जीवन में समय की अत्यधिक बचत होगी।
• हर व्यक्ति को बहुत ही अच्छा व्यक्तिगत बदलाव रियल डिजिटल वर्ल्ड में देखने को मिलेगा।
• Metaverse में यूजर डिजिटल वर्ल्ड को कस्टमाइज अथवा physical characteristics और personalities को धारण कर सकते हैं।
• Virtual reality ( VR ) और Augmented reality ( AR ) के माध्यम से 3D व्यू अथवा किसी डिवाइस में चल रही वीडियो को आवाज के साथ रियल डिजिटल वर्ल्ड में देख पाएंगे।
Metaverse के नुक्सान
जैसा की हर चीज के अपने फायदे होते हैं तो वही उसके कुछ नुकसान भी होते हैं, Metaverse टेक्नोलॉजी के भी कुछ नुक्सान के बारे में आपको नीचे बताया गया है।
• Metaverse टेक्नोलॉजी काफी महंगी होने वाली है जिससे प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ उठाने में असफल होगा।
• हमें रियल वर्ल्ड से वर्चुअल वर्ल्ड में परिवर्तित किया जायेगा। जिससे डिजिटल वर्ल्ड का अनुभव ख़तम हो जायेगा।
• यूजर इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर अटैक और पर्सनल डेटा का लाभ उठाकर गलत इस्तेमाल करेंगे।
यह भी पढ़ें :-
> जानिए गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है ?
> RNFI Relipay क्या है ? RNFI Agent Registration की पूरी जानकरी
> UPI full form in Hindi और UPI क्या है ? जानिए हिंदी में
> PhonePe से पैसे कैसे Transfer करते हैं ?
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Metaverse क्या है ? | Metaverse Technology की पूरी जानकारी हिंदी में इस पोस्ट के माध्यम से आपको विस्तार रूप से मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को Metaverse क्या है अथवा इस टेक्नोलॉजी से क्या मिलेंगे देखने को बदलाव इस बारे में जानकरी मिल सके।
और हाँ अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके पूछे गए प्रश्न या टिप्पड़ी का उत्तर जल्द से जल्द देंगे अथवा हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।
very nicely explained.
most viewed! you are doing well! congrats!
thanks for comment