T20 WC Prize Money: फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी कितनी राशि, जानिए

T20 WC 2022 Prize Money: नमस्कार दोस्तों, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में इसी माह से 16 अक्टूबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। जी हाँ, T20 WC के लिए प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि T20 WC Prize Money: फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी कितनी राशि, जानिए

हाइलाइट्स

. आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्राइज मनी का किया ऐलान

. टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपए है.

T20 WC Prize Money: जीतने व हारने वाली टीम को मिलेगी इतनी राशि

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यानी 13.05 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। वहीँ, फाइनल हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी 6.62 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल मनी 5.6 मिलियन यानी 45.68 करोड़ रुपए की राशि बांटी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Most Sixes in T20: टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 2022, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

16 टीमों ने हिस्सा लिया है इस बार वर्ल्ड कप में (T20 WC Prize Money)

बता दें कि इस बार टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें से 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफ़ायर खेलेगी। इनमें 4 टॉप की टीमें सुपर-12 में सीधे क्वालीफाई करने वाली टॉप रैंकिंग वाली 8 टीमों के साथ जुड़ेगीं।

सुपर-12 में सीधे पहुँचने वाली 8 टीमें

सुपर-12 (1 टीम)सुपर-12 (2 टीम)
अफ़ग़ानिस्तान बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया भारत
इंग्लैंड पाकिस्तान
न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें : India T20 World Cup Squad 2022

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को राशि

वहीँ, सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर यानी (3.26-3.26 करोड़ रुपए) की राशि दी जाएगी।

सुपर-12 राउंड में जीतने वाली टीमों को राशि

आपको बता दें कि सुपर-12 राउंड में 12 टीमें कुल 30 मैच खेलेगी। प्रत्येक मैच को जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर यानी (32.62 लाख रुपए) की राशि दी जाएगी।

सुपर-12 राउंड में बाहर होने वाली 8 टीमों को राशि

सुपर-12 राउंड में 8 टीमें बाहर हो जाएंगी। उन्हें भी 70 हजार डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपए) की राशि दी जाएगी।

ग्रुप स्टेज में 8 टीमों के नाम
ग्रुप स्टेज (ए टीम)ग्रुप स्टेज (बी टीम)
नामीबिया आयरलैंड
नीदरलैंड स्कॉटलैंड
श्रीलंका वेस्टइंडीज
यूएई जिम्बाबे
पहले राउंड में जीतने वाली 4 टीमों को राशि

ग्रुप स्टेज में 8 टीमें हैं। जिनमें से पहले राउंड में जीतने वाली 4 टीमों को 40 हजार डॉलर यानी (32.62 लाख रुपए) की भी राशि दी जाएगी।

पहले राउंड में बाहर होने वाली 4 टीमों को राशि

ग्रुप स्टेज में 8 टीमें हैं। जिनमें से पहले राउंड में बाहर होने वाली 4 टीमों को 40 हजार डॉलर यानी (32.62 लाख रुपए) की भी राशि दी जाएगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पूरी प्राइज मनी लिस्ट:
राउंड कितनी टीम प्रति टीम कुल रुपए
विजेता टीम 1 करीब 13.05 करोड़ रुपए करीब 13.05 करोड़ रुपए
उपविजेता टीम 1 करीब 6.52 करोड़ रुपए करीब 6.52 करोड़ रुपए
सेमीफाइनल में हारने पर 2 करीब 3.26 करोड़ रुपए करीब 6.52 करोड़ रुपए
सुपर-12 में जीतने पर 30 करीब 32.62 लाख रुपए करीब 9.76 करोड़ रुपए
सुपर-12 में हारने पर 8 करीब 57.08 लाख रुपएकरीब 4.56 करोड़ रुपए
पहले राउंड में जीतने पर 12 करीब 32.62 लाख रुपएकरीब 3.91 करोड़ रुपए
पहले राउंड में हारने पर 4 करीब 32.62 लाख रुपएकरीब 1.30 करोड़ रुपए
कुल करीब 45.68 करोड़ रुपए

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं।

AahuTech Official Telegram Link AahuTechCricketTips
T20 WC Prize Money FAQ’s
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विजेता टीम को कितनी धनराशि मिलेगी?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यानी 13.05 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कितनी टीमें खेलेगीं?

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है।

उपविजेता टीम को कितने रुपए मिलेंगे?

फाइनल हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी 6.62 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच कब होगा?

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की और अधिक जानकारी ऊपर लेख के माध्यम से पढ़ें।

T20 WC Prize Money

यह भी पढ़ें :

India vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया को हराते ही टीम इंडिया ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का मैच कब है| T20 World Cup Mein India-Pakistan Ka Match Kab Hai 2022 –

Leave a Comment

Chat GPT क्या है इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाएं ? Video Editing Kaise Kare? सीखें 15 मिनट में (2022) पोलार्ड ने IPL से लिया संन्यास, नए रोल में दिखेगे मुंबई इंडियंस के साथ IND vs ENG T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियो को मिलेगा मौका T20 World Cup 2022 फ्री में कैसे देखें ?