Tata Sky Binge+ क्या है अथवा क्या हैं इस सेटटॉप बॉक्स के फायदे ?

Tata Sky Binge+ क्या है | अथवा क्या हैं इस सेटटॉप बॉक्स के फायदे ? आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। दोस्तों टीवी तो हर किसी के घर में होता है, और मुझे उम्मीद है कि आपके घर में भी जरूर होगा।

इसके अलावा किसी भी टीवी को चलाने के लिए सेटटॉप बॉक्स की जरूरत तो जरूर पड़ती है। ऐसे में अगर आप अपने पुराने सेटटॉप बॉक्स को बदलना या फिर कोई नया अच्छा सा सेटटॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं।

तो आज मैं आपको एक बढ़िया से सेटटॉप बॉक्स के बारे में बताने वाला हूँ। क्योंकि हाल ही में कंपनी द्वारा एक नया सेटटॉप बॉक्स बम्फर धमाके के साथ जारी किया गया है। जिसमे आपको टीवी चैनल्स के साथ-साथ कुछ  OTT Platform चैनल्स के सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिए गए हैं।

तो आइये अब बिना किसी देर के जानते हैं कि Tata Sky Binge+ क्या है ? और इसे हम अपने घर में कैसे सेट करवा सकते हैं। इसके अलावा आपको इस सेटटॉप बॉक्स के बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिलने वाला है, इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Tata Sky Binge+ क्या है ?

Tata Sky Binge+ क्या है

Tata Sky Binge+ एक Tata Sky का product है जिसे Tata Sky compony ने बनाया है Tata Sky Binge Plus एक तरह का Set-Top Box होता है। इसमें आपको कई सरे ऐसे future दिए जाते है, जो आपके दिनचर्ये के Entertainment में और भी आनंद ला सकता है।

इस Set-Top Box के future इसे सभी Set-Top Box से अलग बनाते है, क्यूंकि जो भी लोग Android TV का इस्तेमाल करते है वो इस Set-Top Box का इस्तेमाल करके अपने TV में Google Assistant का भी इस्तेमाल कर सकते है, जिसके सहायता से आपको आपने TV में कुछ भी सर्च करना हो, तो आप बोलकर Search कर सकते है।

और साथ ही साथ आपको कुछ जरूरी Apps जैसे – YouTube, WhatsApp, आदि जैसी Apps को इस्तेमाल करना हो, तो आप बहुत ही आसानी से Google Play Store से अपने Android TV में इन्हें Install कर सकते है।और इस Set-Top Box में कुछ ओर भी खास फीचर होतें है जो आपको जरूर पसंद आयेंगें।

Tata Sky एक बहुत लोकप्रीय जानीमानी compony है जिसके market में कई तरह के Set-Top Box आते है, यह Set-Top Box भी उन्ही में एक है, Tata Sky Binge Plus आम तोर के Set-Top Box से काफी अलग है।

क्यूंकि इसमें आप TV पर आने वाले 500 Channels से भी अधिक Channels देख सकते है, और साथ-साथ Online Streaming Platform जैसे कि :- Zee 5, Disney HotStar, Sony Liv, Voot Select, Voot Kids और Amazon Prime भी देख सकते है।

Tata Sky Binge Plus Set-Top Box के Price

Tata Sky Binge Plus Set-Top Box की कीमत की बात करे, तो इसे आप मात्र ₹2499/- में खरीद सकते हैं। लेकिन अब से कुछ समय पहले यदि आप इस Set-Top Box को खरीदते तो यह Set-Top Box आपको Rs.2999/- pay करने पड़ते, मगर अब इसकी कीमत कम कर दी गयी है तो इसमें आपको ₹500 कम देने पड़ेंगे।

यदि आप और भी कम में इस Tata Sky Binge Plus Set-Top Box को खरीदना चाहते है तो आप निश्चिंत रहिये। क्यूंकि आप इस Tata Sky Binge Plus Set-Top Box को और भी कम दाम में खरीद सकते है उसके लिए आपको online payment करना होगा।

जब आप Tata Sky के Official Website पर जायेंगे और Tata Sky Binge Plus Set-Top Box को खरीदेंगे, तो उस समय आपको Online Payment करना है क्यूंकि जिससे आपको Cashback मिल सके। Cashback Offer पाने के लिए वहाँ पर Coupon Code लगाना होता है यदि आप “TSKY200” Coupon Code का इस्तेमाल करते है, तोआपको ₹200 का Cashback मिल जाएगा।

तो अब इस Tata Sky Binge Plus Set-Top Box की कीमत ₹2499 से कट पिट के ₹2299 रह जाएगी। तो आपको ये ₹2499 वाला Set-Top Box अब ₹2299 में पड़ जायेगा। अब आप इस कम कीमत वाले Set-Top Box को अपने घर पर लगवाकार इसका आनंद ले सकते हैं।

Tata Sky Binge Plus New Connection कैसे करवाये ?

Tata Sky अपने यूजर के लिए Best सुभिदाएँ देता है क्यूंकि DTH यूजर से पूछे जाने के बाद पता चला है, की Tata Sky की DTH Service Best है, Tata Sky अपने यूजर के लिए सबसे अच्छी DTH service देता है।

Tata Sky अपने यूजर के लिए ऐसे शानदार DTH product लती रहती है और इनके साथ यूजर के लिए अच्छी DTH service भी प्रदान करती है।

अगर आप भी एक New Tata Sky DTH Connection लेना चाहते है तो इसके लिए निचे दी गयी जानकारी को प्राप्त करें –

Tata Sky Binge Plus Set-Top Box ख़रीदे

सबसे पहले आपको Tata Sky की Official website पर जाना है आप यहाँ Tata Sky पर क्लिक करके भी जा सकते है। अब आपको Get Connection वाले Button पर क्लिक करना है।

Tata Sky Binge+ क्या है

इसके बाद एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपनी Details भरनी है। और continue पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपनी Details भरनी है। और continue पर क्लिक कर देना है। 

इसके बाद अब आप एक नए पेज पर आ जायेंगे जिसमे आपसे Get Connection के बारे में पूछा जायेगा। आप Trending वाले connection को select कर ले, और Get This के Button पर क्लिक कर दें।

Tata Sky Binge+ क्या है

अब आपसे पूछा जायेगा की आपको क्या देखना पसंद है आपको जो भी देखना पसंद हो आप उन को select कर ले या आप सभी को select कर सकते है और फिर Continue पर क्लिक कर दें।

Tata Sky Binge+ क्या है

इसके बाद आपको Language select करनी है इसमें आपको सभी Language दी जाती है आप जिस भी Language में TV देखते है वह Language select कर लें।आप इसमें एक से जयादा भी Language select कर सकते है और Continue पर क्लिक कर दे।

इतना सब करने के बाद आपको अपना pack select करना है यह packs आपको Monthly charge पर मिलेंगे। आप इन packs के अच्छे से पड़ें और Get This Pack पर क्लिक कर दें।

अब आपको Payment करनी होगी आप Online Payment या Cash On Delivery भी Choose कर सकते है। यदि आप Online Payment करेंगे तो आपको ₹200 का Cashback Offer प्राप्त हो सकता है बस इसके लिए आपको “TSKY200” Coupon Code Use इस्तेमाल करना है।

Order Successful हो जाने के कुछ समय के बाद आपके पास Call करके Verify कर लेंगें।और 7 दिनों के अंदर आपके घर पर Tata Sky Binge Plus DTH Install कर दिया जायेगा।

Tata Sky Binge Plus Plans क्या है ? 

Tata Sky में हमें यह सुविधा दी जाती है कि हम इसके Plans को खुद से भी Choose कर सकते है जिनमे हमें उन्ही channels के पैसे देने होते जिन्हे हम देखना चाहते है।

Tata Sky ने अपने खुद के भी plans बनाये है, जिन्हे आप बहुत ही आसानी से Buy कर सकते है।

Tata Sky Hindi Basic Pack: इस पैक में आपको Hindi Entertainment, Hindi News, Hindi Movies, Kids, Hindi Regional, Knowledge & Lifestyle इन सभी Category के channels को मिलाकर 76 Channels मिलते है। लेकिन इसमें आपको कोई भी channel HD में नहीं मिलेगा, सभी SD Channels होते है, और इस pack के लिए आपको ₹198.68/Month देना होता है।

Tata Sky Hindi Basic HD Pack: जितने भी चैनल आपको Tata Sky Hindi Basic Pack में दिए जाते है वे सभी channels आपको इस पैक में भी दिए जाते है, साथ ही आपको उन सभी Channel के HD Channels भी देखने दिए जाते है और इस pack के लिए आपको ₹314 प्रीति माह देने होता हैं।

तो आपको इस तरह का कोई भी एक TV Channels वाला Plan Choose कर लेना है फिर उसके बाद ₹299 वाला Plan Add करना होता है, जिसमे OTT Apps [Zee 5, DIsney Hotstar, Voot, Voot Kids.etc] इसी तरह के कुछ और All Entertaining Apps देखने के लिए मिल जाते है।

Amazon Prime Free Subscription कैसे लें ?

Tata Sky Binge Plus Set-Top Box में यह Amazon Prime Free Subscription लेने नहीं होता है क्यूंकि Tata Sky Binge Plus के साथ आपको Free Amazon Prime, Free Disney Hotstar, Free Zee 5 Premium भी दिया जाता है।

मगर ये सभी OTT Apps आपको हमेशा के लिए Free नहीं दिये जाते है, Amazon Prime को छोड़कर जितने भी OTT Apps है वो सभी First Time के लिए आपको 6 Months तक बिलकुल Free दिये जाता है लेकिन यह Offer कुछ ही समय के लिए सीमित है।

और Amazon Prime आपको पहले 3 महीने के लिए Free में दिया जाता था अब इसको कम करके केवल 1 महीना कर दिया है यदि आप Free Amazon Prime खत्म हो जाने के बाद भी Amazon Prime देखना चाहते है तो उसके लिए आपको प्रतिमाह ₹129 का Recharge करवाना होता है।

Tata Sky Binge Plus का Recharge कैसे करें ?

Tata Sky का Recharge करने के लिए सबसे ज़्यादा जरुरी है की आपको अपना Registered Mobile Number या Subscriber ID मालूम होनी चाहिए। यदि यह आपके पास है तो आप बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर सकते है।

Step 1 :- अब आपको https://tsky.in/Recharge/QuickRecharge इस लिंक को अपने मोबाइल के ब्राउज़र में खोलना है और फिर आपको अपना Registered Mobile Number या Subscriber ID के साथ जिस भी Plan को Activate करवाना है वह Plan जितने भी रुपये का है उसको नीचे वाले बॉक्स में लिखकर Recharge वाले बटन पर क्लिक कर दे।

Step 2 :- इतना करने के बाद आपको payment कर देना है और फिर Tata Sky Binge Plus Set-Top Box का रिचार्ज हो जायेगा।

और इसके अलावा आप Paytm, Phonepe या Airtal Thanks जैसे किसी भी Online Payment करने वाली App की सहायता से Tata Sky का Recharge कर सकते हैं।

निष्कर्ष :- ( Conclusion )

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Tata Sky Binge+ क्या है अथवा क्या हैं इस सेटटॉप बॉक्स के फायदे ? की पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी टेक्नॉलजी से जुड़ी बढ़िया जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को Tata Sky Binge+ क्या है ?

और हाँ अगर आपके पास इस पोस्ट से या Tata Sky Binge+ से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।

5 thoughts on “Tata Sky Binge+ क्या है अथवा क्या हैं इस सेटटॉप बॉक्स के फायदे ?”

Leave a Comment

IPL 2023: अगर ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश? तो ऐसे निकलेगा फाइनल का नतीजा GT vs MI Qualifier 2 Live Score: सूर्यकुमार यादवचे ३३ चेंडूत अर्धशतक मुंबई इंडियंस के जरिए भारतीय टीम में खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी Microsoft AI Releases Guidance: A Next-Gen Language For Programming OpenAI: क्या रोबोट स्टार्टअप देगा Elon Musk टेस्ला को मात