Telegram Channel: नमस्कार दोस्तों 🙂 , क्या आप भी टेलीग्राम चैनल बनाना चाहते हैं। और टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। क्योंकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Telegram Channel kaise Banaye? टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये। टेलीग्राम चैनल बनाने की जानकारी के बाद आपको टेलीग्राम चैनल लिंक शेयर करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।
वैसे, टेलीग्राम चैनल बनाना बहुत ही आसान है। इस लेख में आपको टेलीग्राम चैनल बनाने का पूरा प्रोसेस और टेलीग्राम चैनल लिंक शेयर करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ। तो चलिए जानते हैं कि Telegram Channel kaise Banaye? टेलीग्राम चैनल लिंक शेयर कैसे करें? टेलीग्राम चैनल बनाने से पहले ये जानते हैं कि टेलीग्राम क्या है?
🙂 AahuTech Official Telegram Link 🙂 | AahuTech Cricket Tips |
अनुक्रम
- 1 टेलीग्राम क्या है? (What is Telegram?)
- 2 Telegram Channel के प्रकार
- 3 Telegram प्राइवेट चैनल (Private Channel) कैसे बनाये?
- 4 Telegram पब्लिक चैनल (Public Channel) कैसे बनाये?
- 5 Telegram Channel kaise Banaye? टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?
- 6 Telegram Channel Link Share Kaise Karen? टेलीग्राम चैनल लिंक शेयर कैसे करें?
- 7 Share this:
- 8 Related
टेलीग्राम क्या है? (What is Telegram?)
यदि हम सरल शब्दों में कहें तो Telegram एक Open Messenger है। जैसे Whatsapp Messenger होता है। लेकिन टेलीग्राम में व्हाट्सप्प से ज्यादा अच्छे फीचर होते हैं। जैसे आप whatsapp में ग्रुप बनाते हैं तो उसमें 256 से ज्यादा लोगोँ को नहीं जोड़ सकते हैं। लेकिन टेलीग्राम में ऐसा नहीं है। टेलीग्राम की सबसे खास बात यह है कि टेलीग्राम में आप ग्रुप या चैनल बनाते हैं, तो उसमें कितने भी लोगों को जोड़ सकते हैं।
टेलीग्राम एक भाषा प्रोग्रामर है। इसके आज के समय में एक बिलियन (1 Billion) से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसका नाम टेलीग्राम है इसलिए बहुत से लोगों को यह लगता है। कि यह Indian Application है। लेकिन ऐसा नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि टेलीग्राम Russia देश की Application है। इस एप्लीकेशन को सबसे ज्यादा Nederland देश के लोग चलाते हैं।
उसके बाद रसिया देश में और उसके बाद UK देश में इस एप्प का इस्तेमाल किया जा रहा है। टेलीग्राम एप्प में आप किसी भी केटेगरी जैसे – Music, Games, Education, Funny, Technical आदि से सम्बंधित चैनल बना सकते हैं. यदि आप इस पोस्ट में इसलिए आएं हैं कि टेलीग्राम चैनल कैसे बनाए? तो चलिए अब जानते हैं बिना देरी के –
Telegram Channel के प्रकार
दोस्तों, अभी आपने जाना कि टेलीग्राम क्या है? और अब जानते हैं कि टेलीग्राम चैनल के प्रकार, दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि टेलीग्राम चैनल 2 प्रकार के होते हैं।
- प्राइवेट चैनल (Private Channel)
- पब्लिक चैनल (Public Channel)
Telegram प्राइवेट चैनल (Private Channel) कैसे बनाये?
टेलीग्राम पर प्राइवेट चैनल (Private Channel) बनाने का मतलब है। कि जिसमें आप अपने दोस्तों को या अपनी मर्जी से किसी अन्य व्यक्ति को जोड़ना चाहें तो जोड़ सकते हैं। और आप अपने चैनल को प्राइवेट रखना चाहतें हैं। प्राइवेट चैनल रखने से आपका टेलीग्राम चैनल सर्च के ऑप्शन में नहीं दिखेगा।
और कोई यूजर आपके चैनल को ज्वाइन नहीं कर पाएगा। केवल वही लोग ज्वाइन हो सकते हैं। जिन्हें आप ज्वाइन कराना चाहते हैं। वो भी Invite Link के माध्यम से ज्वाइन कर पाएगा। अगर आप कम लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो आप इस तरह का चैनल बना सकते हैं।
Telegram पब्लिक चैनल (Public Channel) कैसे बनाये?
टेलीग्राम पब्लिक चैनल (Public Channel) बनाने का मतलब है कि जिसमें आप सभी लोगों को जोड़ सकते हैं। और आपके चैनल को सभी लोग टेलीग्राम एप्प में सर्च करेंगे तो आपका चैनल सर्च में भी दिखेगा।
बल्कि कोई भी यूजर बहुत ही आसानी से खुद भी जुड़ सकता हैं। यदि आप चाहते हैं। कि आपके चैनल में ज्यादा से ज्यादा यूजर जुड़ें और आपका चैनल सर्च में भी दिखे तो आपके लिए पब्लिक टेलीग्राम चैनल बनाना चाहिए।
Telegram Channel kaise Banaye? टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये? इसके लिए आपके मोबाइल में टेलीग्राम एप्प होना जरूरी है। टेलीग्राम एप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल बनाना पहले बहुत ही आसान था। क्योंकि चैनल बनाने का ऑप्शन ऊपर ही आ जाता था।
लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसलिए लोगों को टेलीग्राम पर चैनल बनाने में समस्या आ जाती है। इसी समस्या का समाधान हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए। टेलीग्राम चैनल बनाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं।
➡ सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप्प डाउनलोड करना है। उसके बाद उसमें अपना account create करना है।
➡ अकाउंट क्रिएट करने के बाद अब आपको नीचे दाईं ओर कोने में आइकॉन पर क्लिक करना है। इस आइकॉन को क्रिएट आइकॉन भी कहते हैं।
➡ अब आपके सामने नए पेज में ऊपर से तीसरे नंबर पर न्यू चैनल (New Channel) का ऑप्शन मिल जाएगा। उसी पर क्लिक करें। आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

➡ उम्मीद है आपको पता चल गया होगा। लेकिन आगे के लेख में मैं आपको यह भी जानकारी देने वाला हूँ। कि इसमें आगे कौन-कौन सी डिटेल्स (Details) भरनी है। जिससे आपका चैनल जल्दी रैंक (Rank) भी कर सके, तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिए।

➡ न्यू चैंनल (New Channel) पर क्लिक करते ही आपके सामने चैनल नाम (Channel Name) लिखा होगा। उसमें आपको अपने चैनल का नाम भरना है। जैसे:- मैंने यहाँ पर AahuTech Cricket Tips लिख दिया है।

➡ अब आपको Description लिखने के लिए पहले से ही अपनी Niche Select कर लेनी है। मतलब जिस Niche पर आप अपने चैनल पर करेंगे। वही सेलेक्ट करना है।
➡ ध्यान रहे – बार-बार Niche Change नहीं करना है। क्योंकि इससे आपके चैनल को रैंक करने में समस्या होगी।
➡ जैसे मैंने यहाँ पर डिस्क्रिप्शन में लिखा है। This Channel is all about Sports.

➡ उसके बाद आप अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं। उसके बाद दाईं तरफ ऊपर राइट पर क्लिक करना है।
➡ अब आपको चैनल टाइप (Channel Type) में चैनल को Public Channel कर देना है।

➡ अब आपको अपने चैनल का लिंक (Link) बहुत ही अच्छे से बनाना है। क्योंकि आप इसे भी बार-बार change नहीं कर सकते।

➡ जैसे मैंने यहाँ पर AahuTech लिख दिया है। और नीचे यह ग्रीन कलर में AahuTech is available हो गया है। आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
➡ इस लिंक से ये होगा कि जब भी आप अपने चैनल का यूआरएल शेयर (URL Share) करोगे तो यही URL होगा।
➡ अब आपको ऊपर राइट icon पर क्लिक कर देना है।

➡ अब मेरा चैनल तो बन गया है। आप भी यही आसान तरीके से अपना टेलग्राम चैनल बना सकते हैं। अब आपके स्क्रीन पर कुछ Contacts नंबर दिखेंगे। यदि आप Add करना चाहते हैं। तो ऐड कर लें नहीं तो नीचे दाईं और बटन पर क्लिक करके next कर दें।

➡ अब आपका टेलीग्राम चैनल Create हो चुका है। आप देख सकते हैं।
➡ हमसे जुड़ें, निचे टेलीग्राम के लिंक पर क्लिक करके हमे Telegram पर फॉलो करें। हम आपके लिए ऐसी टिप्स देते रहते है और साथ ही क्रिकेट से Related प्रेडिक्शन भी देतें है। इसके आलावा आप हमसे Solution के लिए कांटेक्ट भी कर सकते है।
🙂 AahuTech Official Telegram Link 🙂 | AahuTech Cricket Tips |
यदि आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने और चैनल प्रमोट कराने के लिए अपने चैनल का लिंक शेयर करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को देखें –
स्टेप 1. आपको अपने चैनल के नाम पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. अब आपको Invite Link का ऑप्शन मिल जाएगा। उसी पर क्लिक करें। जिस पर t.me/AahuTechOfficial लिखा होगा।
स्टेप 3. यहाँ से आप इस लिंक को Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter आदि जहाँ भी आप जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहतें हैं। कर सकते हैं।
स्टेप 4. चाहें आप अपने चैनल का लिंक कॉपी ( Link Copy) करके भी जहाँ चाहें शेयर कर सकते हैं।
स्टेप 5. टेलीग्राम चैनल से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो दूसरी पोस्ट में पढ़ सकते हैं। कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?
उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करें। ऐसी ही और भी बढ़िया पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट AahuTech को सब्सक्राइब जरूर करें। इस पोस्ट में आपने जाना कि Telegram Channel kaise Banaye? टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?
टेलीग्राम चैनल लिंक शेयर कैसे करें? टेलीग्राम के प्रकार आदि। यदि इस लेख में कोई भी गलती हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। हम जल्द से जल्द सुधार करने की कोशिश करेंगे। आपको ऐसी ही बढ़िया जानकारी देते रहेंगे। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

यह भी पढ़ें :-
> PokerBazzi रियल कैश मनी गेमिंग ऐप 2022