UP Government Tablet-Smartphone Yojna: हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार योगी जी ने लाखो छात्रों के लिए स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट वितरण करने किए प्रक्रिया को जल्दी लागू करने का दावा किया हैं। इस योजना में लाखों छात्र को बिलकुल मुफ्त में स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट पाने का मौका दिया जायेगा। जानकरी के मुताबिक वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने कुल 35 लाख छात्रों को स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया को जारी करने को कहा है। इसके आलावा आपको यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि आने वाले पांच वर्षों में लगभग दो करोड़ से भी ज्यादा लोगो को स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट बाटें जायेंगे।
इस योजना को मुकाम देने के लिए सरकार ने 3600 करोड़ बजट की व्यवस्था के है, इसके साथ ये भी दर्शाया है की इस योजना को अगले महीने से ही शुरू करना जारी कर दिया जायेगा। सभी छात्र, इस योजना का लाभ उठाने के लिए शिक्षण संस्थाओं को अपने विद्यार्थियों का विवरण डीजी शक्ति पोर्टल पर जानकारी दी जाएगी। इस पोर्टल पर अब तक 60 लाख छात्रों का डाटा विवरण भी किया जा चुका है। आपको बता दें अब तक 20 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की खरीद, नोडल संस्था यूपी डेस्को द्वारा की जा चुकी है। और इस खरीदे में 16 लाख स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट का वितरण 2021 से अब तक किया जा चुका है।
UP Government Tablet-Smartphone Yojna में किन छात्रों को मिलेगा लाभ
हालाँकि इस योजना में कई लाखों छात्रों को स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट पाने का मौका दिया जा रहा है, लेकिन इसमें कई नियम और जानकारी के तहत के छात्रों को स्मार्ट फ़ोन टेबलेट दिए जायेंगे। आपको बता दें इस योजना में जो छात्र तकनीकी व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों हैं, उन्हें इस योजना का लाभ सबसे पहले दिया जायेगा ।
इसके आलावा भी जो छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल, नर्सिंग वाले सभी युवाओं या छात्र के लिए इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिन भी छात्रों के डेटा का विवरण डीजी शक्ति पोर्टल पर हो चूका होगा , उन सभी छात्रों को छः माह के अंदर ही इस योजना के तहत, स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट का मिल जायेगा।
सचिव नरेंद्र भूषण ( जो कि औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख हैं ) ने बताया है कि इस योजना में किसी भी छात्रों को भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा, और महज छः माह के अंदर ही बिलकुल मुफ्त स्मार्ट फ़ोन-टेबलेट मिल जायेंगे।
योजना से जुडी कोई भी जानकारी हमसे निश्चिंत रूप से पूछे, हमारी टीम आपको कुछ ही समय के अंदर व्यक्तिगत रुप से जानकारी प्रदान करेगी।