गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

अब यूजर्स बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद लिए एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. यह फंक्शन उस स्थिति काफी मददगार साबित होगा जब कभी आपके पास कार्ड न 🙂 …

गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले?दोस्तों आप भी जानना चाहते है कि ATM मशीन से PhonePe, Google Pay और Paytm से कैश निकालने का तरीका क्या हो सकता है तो इसके बारे मे पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम इस आर्टिकल मे ये भी जानेंगे कि Withdraw cash from ATM machine with UPI App, How to withdraw cash from ATM machine with UPI App, एटीएम से बिना एटीएम कार्ड पैसे कैसे निकालें?

वैसे तो हमेशा से ही एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल अब प्राइमरी तरीका बन चुका है। ATM Machine से आप तब ही पैसे निकाल सकते हैं जब आपके पास डेबिट कार्ड ना हो, बल्कि इसके लिए आपके पास UPI Based App चलाना होगा, हालांकि यह सुविधा अभी सभी एटीएम में उपलब्ध नहीं है। तो चलिए अब शुरू करते हैं।

UPI ऐप से एटीएम मशीन से निकाले कैश(Withdraw cash from ATM machine with UPI App)

यदि आपको Card Less Cash Withdrawal का तरीका जानना है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं, आप जानते ही हैं आज के समय में किसी को कुछ जानकारी चाहिए होतीं है तो लोग अक्सर गूगल पर पूछते हैं, तो इस तरीके को जानने के लिए लोग भी गूगल से पूछेंगे कि एटीएम मशीन से बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाल सकते हैं? या फिर ATM से Card Less Withdrawal कैसे करते हैं? तो चलिए जानते हैं

> Dream11 से जीते हुए पैसे बैंक मे ट्रांसफर कैसे करे?

UPI ऐप से एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले?(How to withdraw cash from ATM machine with UPI App)

अब बात करने वाले हैं कि UPI ऐप से एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले? अब आप सोच रहे होंगें की UPI App जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm आदि किसी भी App की मदद से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।

एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले? ( How to do Card Less Withdrawal )

अभी हाल ही में NCR Corporation ने अनाउंसमेंट किया है कि अब एटीएम मशीन में ऐसी सुविधा शुरू की जा रही है। जिससे सभी लोग एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के ही पैसे निकाल सकते हैं। जिसकी मदद से आपको एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सिर्फ आप UPI का इस्तेमाल करके एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा Interoperable Cardless Cash Withdrawal ( ICCW ) कहलाती है। अभी यह सुविधा देश के सभी ATM में शुरू नहीं किया है। इस फीचर को जल्द ही शुरू किया जाएगा। अगर यह सर्विस आपके क्षेत्र में शुरू हो गयी है तो आपको कैश निकालने के लिए एटीएम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

> Free Fire Max में जोड़े गए Extra Rewards, बिलकुल फ्री में मिलेगा एक Bundle, Emote और Red Custom

UPI ऐप के जरिए एटीएम मशीन से निकालें कैश (Withdraw cash from ATM machine through UPI App)

एटीएम मशीन से UPI App की मदद से पैसे निकालने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए और उसमें PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे App होना भो जरूरी है, जब आप पैसे निकालने जाएंगे तो आपके पास मोबाइल के साथ साथ उसमे इंटरनेट होंना भी जरूरी है।

अब बात करते हैं कि एटीएम से यूपीआई के जरिये कैश निकालने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1. सबसे पहले आप ATM में जाइए।

Step 2. इसके बाद Cash Withdraw का ऑप्शन चुनिए।

Step 3. इसके बाद UPI का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।

Step 4. इसके बाद में आपके सामने QR Code शो होगा।

Step 5. अब आप अपने फ़ोन में UPI App खोलिए। और QR स्कैनर ओपन करिए।

Step 6. अब आपको जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट भर दीजिए।

Step 7. अब आपके पैसे निकल आयेंगें लेकिन फ़िलहाल इसकी अभी लिमिट सिर्फ 5 हजार रुपए है।

Step 8. इससे ज्यादा अमाउंट UPI से नहीं निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- 

 ➡ IPL 2022 : बिना विकेट खोए लखनऊ ने बनाए 210, फिर भी 2 रन से ही मिली जीत

 ➡ Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? जानिए 3 तरीके

 ➡ My Jio App क्या है? My Jio App की पूरी जानकारी हिंदी में

निष्कर्ष :- ( Conclusion )

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले? तरीका भी पता चल जाए और  इसका इस्तेमाल कर सके।

और हाँ इस पोस्ट से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न आपके पास हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।

3 thoughts on “गूगल पे या पेटीएम का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे कैसे निकाले?”

Leave a Comment

Chat GPT क्या है इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाएं ? Video Editing Kaise Kare? सीखें 15 मिनट में (2022) पोलार्ड ने IPL से लिया संन्यास, नए रोल में दिखेगे मुंबई इंडियंस के साथ IND vs ENG T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियो को मिलेगा मौका T20 World Cup 2022 फ्री में कैसे देखें ?