टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत अपने सुपर-12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाबे को 71 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गया है।
टीम इंडिया 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, वहीँ पाकिस्तान भी 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।
यदि हम ग्रुप-2 की बात करें तो न्यूजीलैंड पहले स्थान पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है।
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-2 की टॉप टीम (न्यूजीलैंड) और ग्रुप-1 की दूसरे पायदान पर (पाकिस्तान) की टीम के साथ 9 नवंबर को खेला जाएगा
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-1 की टॉप टीम (भारत) तथा ग्रुप-2 की दूसरे पायदान पर रही टीम (इंग्लैंड) के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा।
टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करेगी या नहीं, और सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा हैं कि सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे टीम में मौका मिलेगा।
भारतीय टीम ने सुपर-12 में चार मैच खेले और शुरूआती चार मैचों में दिनेश कार्तिक को मौका दिया था. लेकिन जिम्बाबे के खिलाफ पांचवें मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका दिया गया।