IPL 2023: अगर 'रिजर्व डे' में भी बारिश? तो ऐसे निकलेगा फाइनल का नतीजा 

'रिजर्व डे" में होगा फाइनल 

CSK और GT के बीच 28 मई को फाइनल था, लेकिन बारिश के कारण 29 को आयोजित होगा।

सोमवार को बारिश?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका।  सोमवार को भी बारिश की आशंका

ऐसे होगा नतीजा 

फैंस को बता दें कि अगर रिजर्व डे (29 मई) को बारिश हुई, तो मैच का नतीजा ऐसे निकलेगा।

कब तक ओवर्स में कटौती नहीं 

अगर आज मैच रात 9:35 बजे तक शुरू हो गया, तो ओवर्स में कटौती नहीं।

किस समय ओवर्स में कटौती 

9:35 बजे के बाद से ओवर्स में कटौती शुरू होगी। समय के अनुसार ओवर्स में होगी कटौती

आखिरी समय 

मैच शुरू होने का आखिरी समय 12:06 बजे तक शुरू नहीं हुआ तो मैच 5-5 ओवर्स का होगा।

5-5 ओवर्स, या सुपर ओवर  

मैच के नतीजे के लिए कम से कम 5-5 ओवर्स जरूरी हैं। अगर ऐसा न हुआ तो सुपर ओवर भी हो सकता है।

सुपर ओवर न हुआ तो 

सुपर ओवर भी न हो सका तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार ख़िताब अपने नाम कर लेगी।

ऐसी ही क्रिकेट से जुड़ी और स्टोरीज देखने के लिए नीचे क्लिक करें।