Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें  /Whatsapp Review in Hindi

whatsapp status कैसे डाउनलोड करें

क्या आपको भी नहीं पता है कि Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें ? अगर नहीं पता तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। क्यूंकि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Whatsapp status कैसे डाउनलोड करते हैं।

जैसा कि आप तो जानते ही होंगे कि whatsapp कंपनी को अभी कुछ समय पहले Facebook कंपनी ने खरीद लिया था। अब whatsapp और Facebook दोनों साथ में जुड़ गए हैं। और ये दोनों ऐसे application हैं जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं।

अगर हम बात करें whatsapp की तो इसका इस्तेमाल कई कामो के लिए किया जाता है।  जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे। Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें ? ये जानने से पहले हम जानते है क़ि Whatsapp क्या होता है।

Whatsapp क्या होता है ?

व्हाट्सप्प एक ऐसा फ्री एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम किसी भी व्यक्ति को सन्देश, वीडियो या फोटो भेज सकते हैं। इसके आलावा हम व्हाट्सप्प से किसी भी व्यक्ति को वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकतें अथवा हम अपना स्टेटस भी लगा सकते हैं।

व्हाट्सप्प का पूरा नाम व्हाट्सप्प मैसेंजर है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो हमारे कई मुश्किल कामो को आसान कर देता है। साथ ही साथ व्हाट्सप्प बहुत ही secure एप्लीकेशन हैं। इसीलिए इस पर विश्वास किया जा सकता है।

और अगर हम व्हाट्सप्प के फुल  फॉर्म की बात करें तो इसकी कोई फुल फॉर्म नहीं होती है। व्हाट्सप्प के नाम का निर्माण एक Greek Word ( What’s Up ) से हुआ था।

Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें ?

Whatsapp status डाउनलोड करने क लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

Step 1 :- सबसे पहले Playstore में जाकर Status, Sticker Saver App को download करें।

Step 2 :- अब  App को ओपन करें। फिर Grant पर क्लिक करके Permission दें।

Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें

Step 3 :- फिर Allow पर क्लिक करें। उसके बाद sticker पर क्लिक करें।

Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें

Step 4 :- अब Automatically आपके स्टेटस आपको  दिखने लगेंगे। उन पर क्लिक करें।

Step 5 :- अब नीचे प्लस के चिन्ह पर क्लिक करें।

Step 6 :- और अब स्टेटस को Save कर लें।

 

Whatsapp  में DP या Profile Picture कैसे लगाएं ?

Whatsapp  में DP या Profile Picture लगाने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। 

Steps 1 :- सबसे पहले अपने फ़ोन के इंटरनेट को चालू करें। फिर Whatsapp को खोलें।

Step 2 :-  फिर ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें। उसमे  Setting पर क्लिक करें।

 

Step 3 :-  अब Profile Icon पर क्लिक करें। फिर कैमरे के चिन्ह पर क्लिक करें।

 

Step 4 :-  अब आपको  Gallery और Camera के Option दिखेंगे। इसमें अगर आपके पास पहले से ही फोटो है तो Gallery को चुनें  अन्यथा Camera को चुनें।

 

 

Step 5 :- अब अपने हिसाब से किसी भी फोटो को चुने। और Done पर क्लिक कर दें।

Whatsapp में किसी भी नम्बर को Block  कैसे करें ?

Whatsapp में किसी भी नम्बर को Block करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। 

Steps 1 :- सबसे पहले अपने फ़ोन के इंटरनेट को चालू करें। फिर Whatsapp को खोलें।

Step 2 :-  फिर ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें। उसमे  Setting पर क्लिक करें।

Step 3 :- अब Account पर क्लिक करें। इसके बाद Privacy पर क्लिक करें।

Step 4 :- अब इस पेज में नीचे Blocked contacts पर क्लिक करें।

Step 5 :– इसके बाद ऊपर plus वाले चिन्ह पर क्लिक  करें।

WhatsApp Image

Step 6 :- अब उस नंबर को चुने जिसे आपको ब्लॉक करना है।

Whatsapp नंबर कैसे बदलें ? 

Whatsapp में नंबर बदलने के लिए पुरानी सिम और नयी सिम दोनों का होना जरूरी है। 

Steps 1 :- सबसे पहले अपने फ़ोन के इंटरनेट को चालू करें। फिर Whatsapp को खोलें।

Step 2 :-  फिर ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें। उसमे  Setting पर क्लिक करें।

Step 3 :- इसके बाद Account पर क्लिक करें। फिर Change Number पर क्लिक करें।

Step 4 :- अब एक पेज खुलेगा उसमे नीचे Next पर क्लिक करें।

Step 5 :- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे ऊपर वाले Option में वह नंबर डालें जिससे आपका व्हाट्सप्प चल रहा है और नीचे वाले Option में नया नंबर डालें। और फिर Next पर क्लिक कर दें।

Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें

Step 6 :-   इस पेज में आपको Done पर क्लिक करना है। Done पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सप्प नए नंबर से चालू हो जायेगा।

Whatsapp के बारे में पूछे गए कुछ प्रश्न 

1- Whatsapp का हिंदी नाम क्या है ?

– काफी सारे लोग Whatsapp के अलग-अलग नाम बताते हैं लेकिन असल में Whatsapp का हिंदी नाम Whatsapp ही है।

2 – whatsapp किस देश कि कंपनी है ?

– Whatsapp अमेरिका देश की कंपनी है. Whatsapp को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था।

3 – वर्तमान में Whatsapp के CEO कौन हैं ?

– वर्तमान में whatsapp  के CEO Will Cathcart  है।

4 – whatsapp  की भारत में शुरुआत कब हुई थी ?

– भारत में whatsapp की शुरूआत सन2011 में हुई थी।

निष्कर्ष (conclusion ):-

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करें ? और whatsapp से जुडी काफी जानकारी आपको मिल गयी होगी। और अगर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

क्यूंकि हम ऐसी और भी बढ़िया जानकारी हिंदी में आपके लिए लातें रहते हैं। जिससे आपको कोई भी परेशानी ना हो। अगर हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने  साथ जरूर शेयर करियेगा।

ताकि उन्हें भी whatsapp से जुडी सारी जानकारी अच्छे से मिल सके।

धन्यवाद 

Leave a Comment

Chat GPT क्या है इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाएं ? Video Editing Kaise Kare? सीखें 15 मिनट में (2022) पोलार्ड ने IPL से लिया संन्यास, नए रोल में दिखेगे मुंबई इंडियंस के साथ IND vs ENG T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियो को मिलेगा मौका T20 World Cup 2022 फ्री में कैसे देखें ?