YouTube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें ? आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले है। यूटूब short आज के समय में बहुत ही पॉपुलर एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है हर कोई आज youtube shorts का इस्तेमाल करता है।
और ये फीचर YouTube यूजर को काफी पसंद भी आ रहा है। ऐसे में काफी सारे YouTuber ने YouTube पर Normal Video के साथ-साथ Shorts वीडियो भी अपलोड करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें YouTube पर अधिकतम 60 सेकंड की Shorts वीडियो को अपलोड किया जा सकता है।
इससे ज्यादा समय की Shorts वीडियो को अपलोड करना मान्य नहीं है। इन सब के अलावा आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि YouTube पर वीडियो अपलोड करने वाले चैनल को तभी Revenue Generate होता है।
जब उनका YouTube चैनल Monetize हो जाता है। इसके साथ-साथ YouTube Shorts Video को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में काफी सारे लोगो को परेशानी होती है। इसीलिए आज की पोस्ट में यहाँ YouTube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें ? 2021 इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
अनुक्रम
YouTube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें ?
अगर आप भी शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद करते हैं। तो आपको पता होगा की YouTube पर Shorts वीडियो को डाउनलोड करना का कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता है और न ही youtube में यह वीडियो डाउनलोड करना का ऑप्शन होता है।
लेकिन फिर भी youtube video और youtube short video को download क्या जा सकता है इसके लिए आज की इस पोस्ट में आपको दो आसान तरीकों के बारे में बताया जायगा जिनके मदत से बहुत ही आसानी से youtube short video को download कर सकते हैं।
YouTube Shorts Video डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई जानकारी को प्राप्त करें, इस जानकारी में आपको एक एप्लीकेशन के माध्यम से youtube short को डाउनलोड करने के बारे में बताया जायेगा और यह बहुत ही पहला आसान तरीका है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
YouTube Shorts Video App से डाउनलोड करें –
यूट्यूब शार्ट वीडियो को डाउनलोड करने के लिए मैं आपको एक App के बारे में बताने वाला हूँ और में भी इस App का इस्तेमाल करके youtube video और youtube short video को डाउनलोड करता हूँ यह बहुत ही आसान तरीका है।
youtube short video को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फ़ोन में एक App Install करनी होगी और फिर आप इस App की मदत से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की shorts video को डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube Shorts Video डाउनलोड करने के लिए steps को follow करें :-
Step1:- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में browser open करना है और उसमे vidmate search कर लेना है।
Step 2:- अब आपको vidmate की official website पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप vidmate की official website में पहुंच जायेंगे।
Step 3:- अब आपको निचे official download वाले button पर क्लिक करना है और vidmate को डाउनलोड कर लेना है, download कर लेने के बाद उसे open करे और आप जिस भी भाषा में उसे use करना चाहते है उस भाषा को select कर लें।
Step 4:- अब आप youtube को open करे और youtube shorts में जाएँ और अब आप जिस भी short video को डाउनलोड करना चाहतें है उसका चयन करें।
Step 5:- अब आप उस वीडियो में share वाले button पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपको केस साडी Apps दिखेंगी उन Apps में आपको vidmate App पर क्लिक करना है।
Step 6:- इसके बाद video की quality select करनी है और download वाले option पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपकी shorts video डाउनलोड हो जाएगी।
तो आप बहुत ही असनी से इस एप्लीकेशन की मदत से किसी भी सोशल मीडिया की shorts video को डाउनलोड कर सकते है। और साथ ही कई और भी ऐसी Apps है जिनसे आप किसी भी मीडिया की shorts video को download कर सकते है।
YouTube Shorts Download करने वाले Apps जिनकी मदत से अप्प shorts video को download कर सकते है।
- Snaptube
Keepvid
Instube
Videoder
Tubemate
online YouTube Shorts video कैसे Download करें ?
अब तक हमने जाना की App से YouTube shorts video कैसे download करतें है लेकिन क्या आप जानते है की बिना किसी App के द्वारा कैसे youtube shorts video को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप ने देखा होगा की जितने भी इंटरनेट पर Articles है उनमे आपको किसी न किसी App के माध्यम से youtube shorts video को डाउनलोड करना बताते है लेकिन आप बिना किसी App के माध्यम से भी youtube shorts video को डाउनलोड कर सकते है।
आइये जानते है की उस तकनीक के बारे में जिससे आप shorts video को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
online YouTube Shorts video को डाउनलोड करने के लिए दिए गए Steps को follow करें :-
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में browser open करना है और उसमे online video downloader सर्च करना है।
Step 2:- अब आपको सबसे पहले वाले दूसरे वाले result पर क्लिक कर देना है। या आप यह परक्लिक करके savetube.me की website पर जा सकते है।
Step 3:- अब आपको जिस भी shorts video को डाउनलोड करना है उसके लिंक को copy कर लेना है। अगर आप link कॉपी करना नहीं जानते है तो मैं आपको बता देता हूँ, आपको share पर क्लीक करना है और copy Link के option पर क्लिक करना है।
Step 4:- अब आपको उस copy Link को saveForm.net की website में search box में paste कर देना है।
Step 5:- अब आप download के option पर क्लिक करके उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
इस तरह से आप किसी भी मीडिया की shorts video को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष :- ( Conclusion )
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि YouTube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी। हम आपके लिए ऐसी और भी बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में लाते रहते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों भी YouTube Shorts Video डाउनलोड कैसे करें ? इसके बारे में पता चल पाए।
और हाँ अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके द्वारा पूछी गयी टिप्पड़ियों से लिखने और सुधारने की काफी सीख मिलती है।